जिलाधिकारी मथुरा ने गोद लिए गॉवो के विद्यालयों का किया निरीक्षण,प्राचार्यो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मथुरा।जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपने गोद लिए विकास खण्ड सदर के ग्राम अल्हैपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में जाकर स्कूल एवं शिक्षा गुणवत्ता को परखा। सामान्य शौचालय,दिव्यांग शौचालय,पेयजल, वाउण्ड्रीबाल, स्कूल का मैदान आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।उन्होंने स्कूल प्रधानाचार्या को निर्देश दिये कि स्कूल के प्रागंण में फुलवारी बनवायी जाये।
जिलाधिकारी ने स्कूल में उपस्थित बच्चो की पंजिका रजिस्टरों का अवलोकन किया,स्कूल में प्राप्त बजट के लेखा जोखा की जानकारी ली,कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की उपस्थिति देखी,स्कूल में मीड डे मील की जानकारी ली।प्रधानाचार्या को निर्देश दिये कि किताबों का रख रखाव अच्छे ढंग से किया जाये तथा लाईब्रेरी का संचालन किया जाये। जिलाधिकारी ने कक्षा तीन के बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता को स्वयं परखा।उन्होंने बच्चों से गणित के सवाल करवाये,जिस पर दोनों बच्चों ने सही जोड़ निकाला।कक्षा चार व पांच के बच्चों से अंग्रेजी एवं हिन्दी में दिनों के नाम पूछे जिस पर दोनों छात्रों ने सही जबाव दिये।उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिये कि शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार करने की आवश्यकता है,जिस पर सभी शिक्षक बच्चों पर विशेष ध्यान दें।
जिलाधिकारी ने स्कूल में चल रहे आंगनबाड़ी का स्कूल भी देखा और बच्चों से आलू,बैंगन, आम आदि चित्रों के बारे में पूछा।जिस पर सभी बच्चों ने सही जानकारी दी।उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोग इसी प्रकार मेहनत से बच्चों को शिक्षित करते रहें।यही बच्चे आगे चलकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। बच्चों के खेलकूद के लिए प्रेरित किया जाये और उनकी प्रतियोगितायें भी आयोजित करवाते रहें।प्रधानाचार्या सहित सभी शिक्षकों से कहा कि बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत करायें,यदि कोई बच्चा स्कूल नहीं आ रहा है, तो उनके अभिभावकों के साथ वार्ता करें और अभिभावकों से कहें कि अपने बच्चों को स्कूल प्रतिदिन भेजें।बच्चों के अभिभावकों के साथ लगभग 15 दिन में एक बार बैठक जरूर करते रहें और उन्हें बच्चों की गतिविधियों के बारे में निरंतर अवगत कराते रहें।