उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा
जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर मल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि दी

मथुरा। शहीद दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित स्वच्छता वाटिका में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणो की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन धारण कर उन्हें याद किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर मल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, नगर मजिस्टेªट सौरभ दुबे, डिप्टी कलेक्टर नीलम श्रीवास्तव, रामदास पंवार, मुख्य कोषाधिकारी संतोष कुमार कुशवाहा सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।