Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

जब तक होगा इस धरती पर पर्यावरण का सम्मान,तभी होगी सुरक्षित हम सबकी जान..!!

बेहतर जिंदगी जिनी है तो प्रदूषण को कम करना होगा..!

किसी भी मुहिम को कोई भी अकेले नहीं पूरा कर सकता है!इस जिम्मेदारी को हम सभी को मिलकर पूरा करना होगा विश्व पर्यावरण की सुरक्षा खुद के जैसी करनी होगी हमें खुद के साथ दूसरों को भी सजग करना होगा अगर आप किसी आयोजन में शिरकत नहीं कर पा रहे हैं तो कम से कम अपने आस पास हरियाली बनाए रखने या बढ़ाने में तो मदद कर ही सकते हैं!

पर्यावरण प्रदूषण ने मानव सभ्यता की तमाम गतिविधियों और विकास पर जो असर पिछले चार दशकों में डाला है उसका असर कितने दशकों तक बना रहेगा कहना मुश्किल है!दरअसल यह ऐसा धीमा जहर है जिसका प्रभाव हमारी सेहत सहित तमाम दूसरी गतिविधियों पर पड़ता रहता है!

गौरतलब है कि पर्यावरण बेहतरी के संकल्पों को अमल में लाने के बावजूद प्रदूषण की समस्या में कोई खास तब्दीली नहीं आई है!इसके बावजूद हम पर्यावरण को बेहतर रखने के प्रति संवेदनशील नहीं हैं!वैज्ञानिकों ने जलवायु परिवर्तन बढ़ती बीमारियों ग्लोबल वार्मिंग सुनामी और धरती के बढ़ते तापमान की बड़ी वजह बढ़ते वायु प्रदूषण को माना है!धरती का बढ़ता तापमान और ऋतु चक्र में आए बदलाव की सबसे बड़ी वजह विषैली कार्बन ऊर्जा है!

जब तक आम आदमी पर्यावरण पर लापरवाह बना रहेगा और हवा, पानी मिट्टी और वातावरण में तेज आवाज के जरिए ध्वनि प्रदूषण करता रहेगा तब तक प्रदूषण संबंधी समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता! मात्र कानून बना देने से बात बनने वाली नहीं है! इसलिए वैज्ञानिक आम लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की सलाह देते रहते हैं पिछले चालीस सालों में दिल्ली सहित देश के छोटे-बड़े नगरों, शहरों और कस्बों में बढ़ती समस्याओं ने यह जाहिर कर दिया है कि अगर बेहतर जिंदगी जीना है तो प्रदूषण को कम करना होगा!

आवश्यकता इस बात की है कि हम पर्यावरण और अपने हित में प्रदूषण करने वाले कारकों को कम से कम उपयोग करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें!यानी बढ़ती विकट पर्यावरण की समस्याओं को जीवन-मरण के प्रश्न जैसा अति गंभीरता से लेना होगा तभी हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और हम भी सुरक्षित रहेंगे! इसलिए प्रदूषण बंद करो और जीना शुरू करो, प्रदूषण रोको, प्रकृति की रक्षा करो,पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पौधे लगाएं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!