जनपद में एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा, सपा के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की विधान परिषद सीट पर सदस्य पद (एमएलसी) पर चुने जाने के लिये होने जा रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी एक बार फिर चुनावी मुकाबले के लिये तैयार हैं।
विधान परिषद की मुजफ्फरनगर सहारनपुर सीट सहित 36 सीटों के लिये दो चरण में होने वाले चुनाव के लिये दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। भाजपा ने वंदना मुदित वर्मा को उम्मीदवार बनाया है जबकि सपा ने मोहम्मद आरिफ को इस सीट पर टिकट दिया है। सपा के विधान परिषद प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ जोला ने कहा सहारनपुर मंडल में कुल 16 सीटें हैं 16 में से 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीती है तथा विधान परिषद की सीट भी सपा जीतने जा रही है वही निर्दलीय प्रत्याशी सुशील कुमार शर्मा बताया कि विधान परिषद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन और कहां इस बार यदि क्षेत्र या जिला पंचायत सदस्य की खरीद-फरोख्त चलेगी तो उसकी घोर निंदा करूंगा वही बीजेपी प्रत्याशी वंदना वर्मा ने विधान परिषद चुनाव को लेकर सहारनपुर में किया नामांकन और कहा पार्टी की मैं आभारी हूं। साथ ही सपा के प्रदेश सचिव चौधरी इंद्रसेन ने सपा प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ जोला के समर्थन में कहा पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे।