चिराग तले अंधेरा,वर्षा के पानी से नगर निगम में जलभराव तो शहर की स्थिति क्या होगी ?….
मथुरा।जनपद मथुरा में 3 दिन की भारी बारिश ने लोगों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।किसानों की फसलों को भी इस बरसात के पानी से काफी नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि मथुरा वृंदावन नगर निगम कार्यालय स्थित जनरल गंज मथुरा में 3 दिन की भारी बरसात से नगर निगम के अंदर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।पुरानी कहावत चरितार्थ हो रही है कि ‘चिराग तले अंधेरा’।मथुरा जनपद की व्यवस्थाओं को बनाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है और नगर निगम के अंदर ही जलभराव की स्थिति बनी हुई है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शहर की स्थिति क्या होगी।नगर निगम कार्यालय के गोदामों में बरसात के पानी से भारी जलभराव हो गया जिसमें नगर निगम के गोदाम में रखा सीमेंट भी बरसात के पानी से खराब हो गया है।जनपद मथुरा में नगर निगम की लापरवाही के चलते जगह-जगह शहर में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है तो कहीं कहीं नगर निगम द्वारा बनाई गई टाइल्स की सड़कें भी धस गई है।इसी क्रम में मथुरा के विकास बाजार स्थित गांधी प्रतिमा के समीप वर्षा के पानी से गड्ढा हो गया तो वही डैंपियर नगर स्थित भगत सिंह पार्क के समीप भी टाइल्स की बनी सड़क अचानक धंस गई और एक बड़ा गड्ढा हो गया गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।जनपद मथुरा में चारों ओर नालों की साफ सफाई ना होने से जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है।