गोरखपुर में राज्य स्तरीय पुरुष व महिला कुश्ती प्रतियोगिता मैं मथुरा के पहलवान दिखाएंगे दम l
गाँव स्तर पर ही आयोजित की जाए कुश्ती प्रतियोगिता —- श्री एसपी सिंह जी जिला कमांडेंट होमगार्ड पुलिस मथुरा
कुश्ती भारत देश का सबसे प्राचीन व परंपरागत खेल — श्री अस्वनी कुमार जी टीएसआई ट्रैफिक पुलिस मथुरा ।।
जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वधान में अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र के सहयोग से राज्य स्तरीय पुरुष व महिला कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय कुश्ती ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन 20 नवंबर 2022 को प्रातः 10:00 से ध्रुव मंदिर के अखाड़े पर गांव महोली में आयोजित किया गया जिसमें जनपद के युवा पहलवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता के आयोजक खेलगुरू ब्रजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने बताया कि पुरुष किलोग्राम भार वर्ग में वर्ग में 55 किलो में रिंकुल प्रथम, हरीश द्वितीय ,60 किलो मैं शादाब प्रथम, गोकुलेश द्वितीय,65 किलो मैं रोहित प्रथम, नवीन द्वितीय ,70 किलो मैं रामवीर प्रथम, रवि द्वितीय ,75 किलो मैं आशु प्रथम, मोहित द्वितीय ,80 किलो मैं इसाक प्रथम, विवेक द्वितीय, 85 किलो मैं शंकर प्रथम, सोना द्वितीय ,90 किलो मैं अंकित प्रथम ,चंद्रशेखर द्वितीय रहे महिला वर्ग में 48 किलो में सविता कुमारी प्रथम व 52 किलो में सिल्वा कुमारी प्रथम रही सभी विजेता पहलवानों को प्रमाण पत्र मेडल व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया सभी विजेता पहलवान उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ भारतीय पद्धति द्वारा आयोजित 51 वी राज्य स्तरीय महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में जोकि 26 नवंबर से 27 नवंबर तक सुयश आईटीआई कॉलेज हक्काबाद गोरखपुर में भाग लेंगे निर्णायक की भूमिका भगवान सिंह कोच साहब, भूपेंद्र कोच साहब, निहाल कोच साहब , योगेंद्र राठोर कोच साहब ने निभाई प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री एसपी सिंह जिला कमांडेंट होमगार्ड पुलिस व श्री अश्वनी कुमार टीएसआई यातायात पुलिस, श्री गुड्डी प्रधान जी, श्री मुनेश प्रधान जी, श्रीपाल पार्षद जी ,श्री राजेंद्र सिंह जी प्रदेश अध्य्क्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट श्री युवा समाजसेवी विनोद सिंह जी, श्री अशोक सिंह जी, ने युवा पहलवानों की हाथ मिलवा कर कुश्तियां का शुभारंभ किया किया समापन कार्यक्रम के अवसर पर श्री महाराज सिंह प्रधान जी, श्री अजय शर्मा जी आरएसएस, श्री राजकुमार मास्टर जी आरएसएस श्री यशपाल चौधरी जी ,श्री बीएल मीणा जी, श्री सोनू शास्त्री जी महाराज, आदि अतिथियों ने विजेता पहलवानों को पुरस्कार प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया।
सभी अतिथियों का शेखरअशोक पहलवान लक्ष्य पहलवान ,जय भगवान पहलवान अंश पहलवान,विष्णु पहलवान , शीशपाल पहलवान, कन्हा पहलावन आदि ने पगड़ी माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन लाखन सिंह उर्फ लक्खो पहलवान व सेंदा पहलवान ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता उम्मेद खलीफा ने की इस अवसर पर समस्त ग्राम वासियों गुरु खलीफा सम्मान किया गया यह जानकारी जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष खेलगुरू ब्रजरत्न अशोकशेखर पहलवान दी ।।