गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया की बेटियों को रोजगार देकर बना रहे हैं मजबूत – अंचल मिश्रा


दतिया////लोकेश मिश्रा
दतिया//7मंगलवार को मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी के सहयोग से दतिया की बिटिया दीपा कुशवाह को खुलबाया गया सिलाई सेंटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंचल सुकर्ण मिश्रा ने फीता काटकर उद्घाटन किया अंचल सुकरण मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित माता बहनों को संबोधित करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी आपके लाडले विधायक गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी रोजगार के क्षेत्र में माता बहनों को बना रहे हैं मजबूत गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने आज दतिया की अपनी लाडली बिटिया श्रीमती दीपा कुशवाहा को सिलाई सेंटर प्रशिक्षण केंद्र खुलवाया जिसमें हमारे दतिया नगर की 25 माता बहने को सिलाई सीखने का प्रशिक्षण मिलेगा जो आगे चलकर उनके लिए रोजगार का साधन बन जाएगा आत्मनिर्भर भारत कि आज एक दतिया में अनूठी पहल शुभारंभ की गई है जिससे हमारे दतिया नगर की माता बहने मजबूत होंगी और अपने रोजगार के लिए खुद में ताकतवर बनेंगी कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला पदाधिकारी महिला मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रही