उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा
गांव बोरपा में चिकिन पॉक्स का कहर,लोगो में बीमारी की दहशत,एक महिला की मौत
सौंख/मथुरा।सौंख के गांव बोरपा में चिकिन पॉक्स का कहर बरस रहा है। बताया जा रहा है कि इस भयंकर बीमारी के चलते एक महिला की भी दर्दनाक मौत हो गयी है।ग्रामीणों ने इसे लेकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ।