गांधी स्मारक पर बाबा साहब के 66वें परिनिर्वाण दिवस पर सद्भावना सभा का आयोजन
मथुरा।6 दिसंबर को अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा एवं महात्मा ज्योतिराव फूले विकास समिति उत्तर प्रदेश द्वारा रमेश सैनी के नेतृत्व में बाबा साहब अंबेडकर जी के 66वें परिनिर्वाण दिवस पर सद्भावना सभा गांधी स्मारक विकास बाजार मथुरा में आहूत कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सद्भावना सभा में सर्वप्रथम बाबा साहब अंबेडकर एवं गांधी जी के चित्र पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी, पवन चतुर्वेदी ने पुष्प अर्पित करते हुए बताया कि कुछ सांप्रदायिक लोग बाबा साहब के त्याग परिश्रम से निर्मित भारतीय संविधान को ताक पर रखकर खुलेआम अपनी कट्टर व्यवस्था बनाकर बर्बाद करना चाहते हैं,जिनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे।
सद्भावना सभा में रमेश सैनी एवं लोकेश कुमार राही ने संयुक्त रूप से कहा की 6 दिसंबर परिनिर्वाण दिवस को कुछ लोग धूमिल करने के लिए हर साल नया बवंडर करते हैं।इसी के चलते मथुरा में अमन भाईचारे को कुछ सांप्रदायिक कथित धार्मिक कथित जातिवादी लोग बिगाड़ना चाहते हैं जिनको आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर जवाब दिया जाएगा।
सद्भावना सभा में कार्यकर्ताओं ने हाथों में सांप्रदायिकता विरोधी स्लोगन लिखी पटका लेकर भाईचारे को खंडित करने वाले लोगों को को गगनभेदी नारे लगाकर ललकारा।
सद्भावना सभा में भगवानदास सैनी,छैल बिहारी शास्त्री,गिर्राज सिंह परिहार, ओम प्रकाश, धर्मवीर बाल्मीकि, लाल सैनी, चित्रसेन मौर्य, पवन चतुर्वेदी, लखन प्रसाद, तरुण कनौजिया, भूरी सिंह सैनी, दीपक कनौजिया, जितेंद्र बाजना, गावस्कर राजकीय छात्रावास, डॉ मनोज प्रभाकर, अजय सनवाल, उमेश पाल,कृष्णा गुप्ता, नरेश सर, विवेक कुमार, आकाश बाबू, दिनेश आनंद पापा,मुकेश सैनी, महेंद्र पाल सिंह, बृजलाल कामरेड, कुलदीप पिसावा आदि उपस्थित रहे।