ब्रेकिंग न्यूज़
उन्नाव:- गंगाघाट थाना क्षेत्र होटल में युवती ने लगाई फांसी, प्रेमी की मौत के बाद की खुदकुसी।।
उन्नाव से संवाददाता अनुज तिवारी की रिर्पोट…
गंगाघाट के एक निजी होटल में लगाई फ़ासी लड़की के पास पुलिस क़ो मिला सुसाइड नोट, सुसाइड नोट में पिता से माफ़ी मांगी, प्रेमी की मौत के बाद, लड़की का विशाल नाम के लड़के से चल रहा था अफेयर।।
लड़के के परिवार वाले नहीं राजी के शादी को लेकर परसों दिनांक 12 तारीख को लड़के ने अपने निवास गोविंद नगर में फांसी लगा ली, पुलिस के मुताबिक आज 14 तारीख को सुबह 9:40 पर लड़की अपने घर गोविंद नगर जाने की बात कह कर निकली थी, करीब 1:00 बजे पुलिस ने लड़की के परिजनों एसएस रॉक्सी गुप्ता मार्केट में फांसी लगाने की दी सूचना लड़की के पास मौजूद सामान एक प्रेस नोट एक ब्लेड मिला।।