कोटद्वार के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय परिषद का पुरस्कार वितरण समारोह
कोटद्वार :- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में वाणिज्य संकाय परिषद का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य संकाय में वर्ष भर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे भाषण प्रतियोगिता, चार्ट प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं ततक्षण वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या मैम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को ₹1100 का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी अवसर पर विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ प्रीति रानी तथा प्राध्यापिका डॉ अंशिका बंसल के द्वारा सभी 25 प्रतिभागियों को प्रति प्रतिभागी ₹101 का नगद पुरस्कार एवं जलपान कराकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या मैम ने कहा कि अथक प्रयास एवं कठिन मेहनत के द्वारा सभी छात्र छात्राएं महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय स्तर पर अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं। विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ प्रीति रानी ने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं सभी छात्र छात्राओं को एक मंच प्रदान करती हैं यह वह सीढ़ी है जिस पर चढ़कर छात्र भविष्य में अपने मुकाम तक पहुंच सकता है।छात्र छात्राओं को परीक्षा के लिए सभी प्राध्यापकों द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. प्रीति रानी, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. अंशिका बंसल एवं विभाग के सभी छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।