कारगिल विजय दिवस: स्कूलों में गूंजी कारगिल योद्धाओं की गाथाएं, वीर जवानों को किया नमन

करगिल विजय दिवस पर धमना के स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
दतिया//लोकेश मिश्रा

दतिया:- भाण्डेर विकास खण्ड के शासकीय माध्यमिक विद्यालय धमना में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस पर ऑपरेशन विजय की स्मृतियों को ताजा करते हुए इस युद्ध में शहीद होने वाले रणबाकुरों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया गया।
इस दौरान संस्था में विजय दौड़,चित्रकला प्रतियोगिता ,देशभक्ति गीत का आयोजन भी किया गया।जिसमें वच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
दीप प्रज्ज्वलित कर कारगिल में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।वही स्कूल में देश भक्ति के तराने गूंजते रहे।
इस दौरान संस्था के प्रधानाध्यापक हरदास वर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना व शहीदों के लिए सम्मान जागृत होता है। बच्चे कल के जिम्मेदार नागरिक हैं, उनके अंदर देशभक्ति की भावना भरी रहे यही हमारा प्रयास है।
इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक मनोज उपाध्याय ने कहा कि आज हम उन शहीदों को नमन करते हैं जिनके कारण हम अपनी आजादी का आनंद ले पा रहे हैं।
कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र शर्मा ने कहा कि हम सभी को इन वीर योद्धाओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर अपने देश की खातिर अपना जीवन बलिदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। बही कीरत सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध 1999 में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को हमारी सेना विजयी हुई।
इस मौके पर बच्चों की ओर से कारगिल विजय दिवस के शहीदों को सलामी दी एवं पौधरोपण किया गया।
शिक्षक स्टाफ ने कारगिल के जवानों की शौर्य गाथा का वर्णन किया।
इस दौरान संस्था प्रधान हरदास वर्मा,मनोज उपाध्याय ,कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र शर्मा,कीरत सिंह सुमानी खान सहित वड़ी संख्या में स्कूली वच्चे उपस्थित रहे।