कानपुर:- स्वास्थ्य शिविर निशुल्क जाचं शिविर।
कानपुर से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
आज दिनांक 26 नवंबर 2022 को शनि देव मंदिर कैनाल रोड में जनसेवा कुटुंबकम इकाई संकट मोचन एवं शनिदेव मंदिर कमेटी (रजि.) द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । प्रातः 9:00 बजे से शनि देव मंदिर प्रांगण आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ शनिदेव जी की आरती कर हुआ। शिविर मे खून की जांच मे शुगर लेवल हिमोग्लोबिन क्लोस्टोल ब्लड प्रेशर व अन्य जाचे लाल पैथोलॉजी के कुशल टीम ने 78 मरीजों की जाच कि गई।होम पैथिक चिकत्सक डा.हेमन्त मोहन आरती मोहन के नेतृत्व मे चिकित्सकों द्बारा चिकनगुनिया डेंगू वा अन्य बीमारियों की जाचं कर 117 मरीजों को निशुल्क दवा प्रदान की गई। शिविर मे मुख्य रुप से वीरेन्द्र कुमार दुबे, सुरेश गुप्ता, CA एस.के.अग्रवाल, अजय चौरसिया, विकास जायसवाल, ज्ञानेन्द्र कुमार विश्नोई, अतुल दर, उज्जवल जायसवाल आदि ने सहयोग किया।