कानपुर:- सांसद पचौरी नें बाबा आनंदेश्वर कोरिडोर के प्रथम चरण के कार्य प्रगति का किया निरीक्षण ।


सांसद पचौरी नें बाबा आनंदेश्वर कोरिडोर के प्रथम चरण के कार्य प्रगति का किया निरीक्षण। कोरिडोर के रास्ते मे आरहे अवैध कब्जोँ को जल्द हटाये जाने के अधिकारीयों को दिए निर्देश, कोरिडोर बनने में आ रही बधाओं को हटावाने में सांसद नें क्षेत्रीय जनता से सहयोग की अपील की.. बोले डीएम से कह कर गरीबों को दिलवाऊंगा मकान.. काशी कि तर्ज़ पर कानपुर में परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर धाम को भव्य कोरिडोर का रूप दिए जाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही है जिसके प्रथम चरण में स्मार्ट सिटी अंतर्गत 6 करोड़ की लागत से वीआईपी रोड से लेकर परमट पुलिस चौकी तक बनाये जारहे रास्ते को चौडीकरण किया जारहा है जिसके अंतर्गत नालों को पाट कर उसपर दो पहिया व चार पहिया पार्किंग बनायीं जाएगी साथ ही आरसीसीरोड पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था भी होंगी। जिसका शुभारम्भ नगर सांसद सत्यदेव पचौरी के कमलों द्वारा नरियल फोड़ कर विगत तीन माह पूर्व किया गया था ।सांसद सत्यदेव पचौरी का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के कारण शनिवार को उनके द्वारा उक्त कार्य प्रगति का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वीआईपी रोड से परमट चौकी तक पैदल चल कर स्वयं कार्य प्रगति का निरीक्षण कर स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी आर.के.सिंह को कोरिडोर के पहले चरण में आरही बधाओ व अतिक्रमणो को शीघ्र हटवाने का निर्देश भी दिया।उन्होंने मीडिया से बताया की काशी की तर्ज पर बाबा का यह दरबार बनवाना चाहता हूं यह मेरा सपना है की कानपुर वाशी भी शीघ्र इस भव्य कोरिडोर के रास्ते से होकर बाबा के दर्शनों का लाभ पा सके उन्होंने निरीक्षण के दौरान रास्ते में आरहे अखाड़े के सामने बने एक मंदिर व सुलभ शौचालय को अनयंत्र शिफ्ट करने , व अतिक्रमणो को शीघ्र हटा कर रास्तो को और चौड़ा करने के लिये निर्देशित किया साथ ही क्षेत्रीय जनों से कोरिडोर बनने में सहयोग की अपील भी की। उन्होंने कहा की जिन गरीबों के आशियानें कोरिडोर के रास्ते में आरहे है उन्हें जिलाधिकारी से कह कर अनयंत्र स्थान पर मकान दिलवानें को सिफारिश करूंगा पर अवैध कब्जेदारो के लिये कोई रियायत नही है।
अनुज तिवारी की रिर्पोट