कानपुर:- सड़क का नामकरण पत्रकारिता के महान नायक के नाम।
अप्सरा सिनेमा से किग माकेर्ट वाली रोड के नामकरण, पत्रकारिता जगत मे 70 से 80 दर्शक के वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र दीक्षित के नामकरण का शुभारंभ आज किया गया।शैलेन्द्र दीक्षित के छोटे भाई अरूण दीक्षित ने बताया कि इस सड़क का नाम आज भाई शैलेन्द्र दीक्षित के नाम पर रखने पर खुशी महसूस हो रही है। जल्द ही इस सड़क का जीर्णोद्धार भी किया जायेगा। पार्षद बबलू मेहरोत्रा ने बताया कि 22 फरवरी 2022 को देश के जाने माने पत्रकार शैलेन्द्र दीक्षित का निधन हो गया था। शैलेन्द्र जी बिहार के दैनिक जागरण समाचार पत्र के स्टेट हेड रहे थे, काफी समय तक आज हिदी दैनिक समाचार पत्र मे संपादक के पद पर कार्य किया था। कानपुर प्रेस क्लब के निवर्तमान अघ्यक्ष पद पर कानपुर पत्रकारो मे एक अलग पहचान बनाई थी।इस बाबत दैनिक जागरण समाचार पत्र मे निवर्तमान पत्रकार भूपेंद्र तिवारी व वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि कानपुर महानगर मे पत्रकारो की एक अलग पहचान शैलेन्द्र दीक्षित ने बनाई थी, आज नगर निगम ने उनके नाम पर सड़क का लोकार्पण कर सराहनीय कार्य किया है।
कानपुर से अनुज तिवारी की रिर्पोट