कानपुर:- श्री राम चरित मानस, मानस पर आक्षेप करने वालों की बुद्धि -शुद्धि हेतु 1008 लोगों द्वारा सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ।।


युग दधीचि देहदान संस्थान व विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आज सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज डिफेन्स कालोनी में 1008 लोगो बुद्धिजीवियों, छात्रों, छात्राओ महिलाओं, शिक्षकों व समाजसेवियों द्वारा लगातार एक घण्टे तक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करते हुये मानस पर आक्षेप करने वालों की बुद्धि – शुद्धि हेतु प्रार्थना की गई।
विहिप के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री राजीव माहना ने कहा कि श्री राम चरित मानस हिन्दूसमाज की एक सूत्र में जोड़ने वाला ग्रन्थ है, आज मानस पर आक्षेप कर समाज को तोड़ने का कुचक्र कुछ लोगों द्वारा रचा जा रहा है। जिसे हिन्दू समाज सफल नहीं होने देगा। देहदान अभियान प्रमुख एवं कार्यक्रम संयोजक मनोज सेंगर ने कहा कि राम चरित मानस हिन्दू जनमानस के मन मानस में समाहित ग्रन्थ है जिसका पाठ और पारायण अनपढ़ व्यक्ति तक करते हैं।
इस ग्रन्थ पर आक्षेप करना समाज के हृदय स्थल पर आघात के समान हैं जिसे कोई संवेदन शील मन स्वीकार और सहन नहीं करेगा। कार्यक्रम में श्री हनुमान चालीसा पाठ से पूर्व विधिवत मन्त्रोच्चार के बीच श्री राम चरित मानस का पूजन किया गया। तत्पश्चात वाद्य यंत्रोंके साथ संगीतमय पाठ प्रारम्भ हुआ।
यहाँ पर रेडक्रास चेयर पर्सन डा. उमेश पालीवाल, धर्मसंघ संयोजक पं. शेषनारायण त्रिवेदी ‘पप्पूजी, उप सभापति नगर निगम कैलाश पाण्डेय, विहिप जिलाध्यक्ष हेमन्त सेंगर, मनोज शर्मा, साजन राय, अनिल राय, रवि तिवारी एवं प्रधानाचार्य गोपाल धवन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।