कानपुर :- श्याम निशान ध्वजा यात्रा अपराहन 12 बजे निकाली गयी।।
श्री श्याम बिहारी जी कृपा मण्डल(रजि.) अपना चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव दो दिवसी मना रही है।आज प्रथम दिवस 07 जनवरी शनिवार को श्याम निशान ध्वजा यात्रा अपराहन 12 बजे निकाली गयी। जिसमें सर्वप्रथम संस्था का बैनर बैण्ड श्याम बाबा के एक सौ ग्यारह भक्त निशान ध्वजा ले कर चल रहे थे। भजन मण्डली की भजन गायिका महिमा पाण्डेय द्वारा बाबा के भजन ‘‘लेके हाथों में निशान दिवाने चले श्याम जी के द्वार…’’, ‘‘निशान लेके चले मेरे बाबा श्याम का…’’ यश दुबे द्वारा ‘‘ लेहराते देखे हमने श्याम निशान हज़ारो…’’, ‘‘श्याम बाबा के दर जाउंगा, बुलावा आया खाटू श्याम से…’’ यात्रा में फूलों से सजे रथ ने श्री बिहारी जी व श्याम बाबा को बिराजमान कराकर आरती करके निशान ध्वजा यात्रा का शुभारम्भ हुआ।
निशान यात्रा राजस्थान भवन कराची खाना से बिरहाना रोड नया गंज चौराहा जनरल गंज बजाजा लाठी मोहाल तिराहा सिरकी मोहाल सालासर बालाजी मन्दिर कमला टावर नील वाली गली होते हुये श्री श्याम मन्दिर फीलखाना में श्याम बाबा को निशान अर्पण कर यात्रा का पूर्ण विश्राम हुआ। विश्राम में प्रसाद का वितरण भी किया गया। जगह – जगह बाबा की आरती कर पुश्व वर्षा करके निशान ध्वजा यात्रा का स्वागत किया गया।
यात्रा को मुख्य रूप से अमर मोदी, नीरज ओमर, अनिल अग्रवाल, राज अग्रवाल, रवीन्द्र वैश्य, अरुण कुमार मोदी, विजय ओमर, अनुज तिवारी, सुशील ओमर, यश ओमर, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, प्रतीक गुप्ता, मनु गुप्ता, श्रीमती मोनिका मोदी, तानिया ओमर, रूपाली महेश्वरी, आरती गुप्ता, भावना ओमर, श्वेता अग्रवाल, अंजनी ओमर सहित सैकड़ों श्याम भक्त यात्रा में चल रहे थे।