ब्रेकिंग न्यूज़
कानपुर:- राज्यपाल की उपस्थिति में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर एवं दैनिक जागरण समूह के मध्य कृषि पत्रकारिता डिप्लोमा कोर्स के लिए हुआ करार।।


प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में आज कानपुर नगर में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर एवं दैनिक जागरण समूह, जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड मास कम्यूनिकेशन के मध्य देश में प्रथम कृषि पत्रकारिता एवं विज्ञान संचार स्नातकोत्तर संयुक्त दो वर्षीय डिप्लोमा हेतु करार (एम0ओ0यू0) हस्ताक्षरित हुआ।
सहमति प्रपत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 डी0आर0 सिंह तथा दैनिक जागरण समूह के चेयरमैन डॉ0 महेन्द्र मोहन गुप्त के मध्य हस्ताक्षरित हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि एवं अनुसंधान मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही तथा राज्यमंत्री श्री बलदेव औलख, नीति आयोग के सदस्य डॉ0 रमेश चंद सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।।