कानपुर:- मां गंगा की पवित्र धारा के सानिध्य में हाईवे सिटी कल्याणपुर स्थित विशाल प्रांगण में आज शिव महापुराण की कथा का शुभारंभ हुआ।
मां गंगा की पवित्र धारा के सानिध्य में हाईवे सिटी कल्याणपुर स्थित विशाल प्रांगण में आज शिव महापुराण की कथा का शुभारंभ हुआ। शिव महिमा का गुणगान परम पूज्य श्रद्धेय श्री प्रदीप मिश्रा जी के श्री मुख से सुनने के लिएहजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे। सारा दिन बहती रही भक्ति की अविरल धारा सनातन संस्कृति को जीवन्त करता श्रृद्धा भक्ति व धार्मिक आस्था में डूबा यह नजारा देखते ही बन रहा था। शिव पुराण की महिमा से सराबोर हो भक्त भाव विभोर हो गए। और तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा। भक्ति की अमृतमयी गंगा में श्रृद्धालुओं ने आनन्द का गोता लगाकर जीवन को धन्य किया ।भारतीय संस्कृति में सदा से शिवमहापुराण की अपार महिमा और मान्यता रही है।आज के इस आध्यात्मिक आयोजन मे कानपुर की धरा को पवित्र,पावन कर भक्ति सागर रूपी रस कथा का अमृतपान करने का जो अवसर दिया है वह यहां के निवासियों के लिए भी बड़े ही गर्व व हर्षोल्लास का विषय है। बताते चलें कि कल रात से ही आयोजन स्थल जो भक्तो के आने का सिलसिला शुरू हुआ वह आज सारा दिन जारी रहा।लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ में महिला श्रद्धालुओ ने भी शिव महिमा की अमृतमयी कथा मे डूबकर खुद को नृत्य करने से रोक ना सकी ।इस अवसर पर सभी भक्तों ने कथा सुन जीवन को सार्थक किया।
कानपुर से अनुज तिवारी की रिपोर्ट