Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

कानपुर:- महाकाल की लीला भूमि, श्मशान में आयोजित हुआ महामृत्युंजय यज्ञ।।

युग दधीचि देहदान संस्थान की कानपुर टीम ने आज विद्युत शवदाह गृह भैरोंघाट स्थित अस्थि कलश बैंक के प्रांगण में एक अनूठा अनुष्ठान आयोजित किया गया।

जिसमें श्री राम चरित मानस पर आक्षेप करने वालों की बुद्धि शुद्धि हेतु महाकाल की लीला भूमि श्मशान में संकीर्तन सहित महामृत्युंजय यज्ञ सम्पन्न किया गया।मुख्य अतिथि कैप्टन जगतवीर सिह द्रोण ने यज्ञ में आहुतियाँ देते हुये कहा कि श्री राम चरित – मानस भारतीय जन मानस की रग रग में समाया हुआ है। इस पर आक्षेप करना सम्पूर्ण हिन्दू समाज की आस्था पर प्रहार है। जिसे सहन नहीं किया जायेगा।कार्यक्रम संयोजक मनोज सेंगर ने कहा कि भगवान महाकाल सृजन के साथ संहार की शक्ति भी रखते हैं और भूत भावन, महाकालेश्वर भगवान शंकर मानस पर अमर्यादित टिप्पणी करने वालों की भ्रष्ट बुद्धि को अपने तीसरे नेत्र के प्रभाव से ठीक करने की शक्ति रखते हैं। ।

मुख्य पूजन विहिप के कार्याध्यक्ष डॉ. उमेश पालीवाल ने किया। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज की आस्था से खिलवाड़ भारी पड़ेगा। यज्ञ यजमान गंगा प्रहरी पं. रामजी त्रिपाठी, धर्म संघ संयोजक पं. शेषनारायण त्रिवेदी “पप्पूजी, पार्षद पं. महेन्द्र पाण्डेय ‘पप्पू जी ‘ ने विधि विधान से यज्ञ सम्पन्न किया। यज्ञ व्यवस्था सहसंयोजिका माधवी सेंगर द्वारा की गई। अतिथियों का स्वागत श्री अनिल राय, रवि तिवारी व घनश्याम शुक्ला जी ने किया ।

यहां तरुण खन्ना, दिनेश यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में यज्ञ से पूर्व ‘ओम नमः शिवाय’ मन्त्र का 2400 बार जाप किया गया. इसके बाद महामृत्युंजय यज्ञ में ग्यारह सौ आहुतियां याजकों द्वारा प्रदान की गई। आचमन, आरती, क्षमा प्रार्थना, भस्म धारण के बाद शान्तिपाठ करते हुये समापन किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!