ब्रेकिंग न्यूज़
कानपुर:- बीएनडी कॉलेज माल रोड से छात्रों ने जुलूस निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।


विश्वविद्यालय के कुलपति पर आरोप लगने के बाद विश्वविद्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है और सभी काम ठप हो गए हैं। यही वजह है कि तमाम रिजल्ट जो आने थे वो नही आये और ना तो उनको संशोधित किया जा रहा है और ना ही छात्रावास में छात्राओं की कोई सुनवाई हो रही है, ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है । इसी के चलते आज बीएनडी कॉलेज माल रोड से छात्रों ने जुलूस निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक को निर्दोष बताया। छात्रों का कहना है कि विनय पाठक ने विश्वविद्यालय में तमाम अचूक परिवर्तन किए हैं, जिसके चलते साजिशन उनको फसाया जा रहा है । इसलिए वे सरकार से मांग कर रहे हैं कि सरकार इस पूरे मामले की गंभीरता समझे ताकि विश्वविद्यालय की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सके।
कानपुर से अनुज तिवारी की रिपोर्ट