कानपुर:- बाबा के दर्शन को गए भक्त की बाइक उड़ा ले गए चोर!!


प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित आकाश अपने काली कलर की अपाचे बाइक जिसका नम्बर UP 35 AC 1090 के साथ पर बाबा आनंदेश्वर परमट मंदिर कानपुर आते हैं, वो अपनी गाड़ी ग्रीन पार्क गेट नं 10C के पास लगा देते हैं , आकाश बिंदा नगर पोनी रोड शुक्लागंज उन्नाव का निवासी है जिसको संपर्क 8005478817.
चोरों के हौसले बुलंद मन्दिर दर्शन करने गए दर्शनार्थी की बाइक चोरी प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश सविता पुत्र राजेश सविता निवासी बिंदा नगर थाना गंगा घाट जिला उन्नाव ने एक प्रार्थना पत्र थाने में दिया जिसमें उसने आरोप लगाया कि दिनांक 20/08/20320 को समय करीब रात 11बजे परमट मन्दिर अनंदेश्वार बाबा दर्शन करने गए थे। बाइक संख्या यू पी 35 A C 1090 रंग मैट ब्लैक को ग्रीन पार्क गेट नंबर 10C के पास ट्रांसफार्मर के पास खड़ी कर दी थी जब मैं दर्शन करने के बाद 2:30 सुबह पर वापस आया तो देखा कि मेरी बाईक वहां पर नही है काफी देर तक हमने बाइक को इधर उधर देखा और तमाम लोगों से पूछा कि अगर आप ने मेरी बाईक को देखा है लेकिन मेरी बाईक का कोई भी पता नहीं चला।
तब मेने 112 पुलिस सहायता को फोन किया सूचना मिलते ही पुलिस आई लेकिन मेरी बाईक का कोई पता नहीं चला जिस स्थान पर मैने अपनी बाईक खड़ी की थी उस जगह पर सी सी टी वी कैमरा लगे हैं जिस के फुटेज से मेरी बाईक की जानकारी मिल सकती है।