कानपुर:- पुरानी दोस्ती को नई ताकत से मत तोलो, की कविता पर पूरा पंडाल तालियो से गूंज उठा।।
इको पार्क, कानपुर देहात महोत्सव के आज चौथे दिन पत्रकार, पुलिस,भूतपूर्व सैनिको व वरिष्ठ नागरिको का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कानपुर देहात के इस महोत्सव मे कानपुर नगर, कानपुर देहात,अकबरपुर, रनिया,मुरादाबाद आदि शहर के हजारो लोगो ने महोत्सव का आनन्द लिया। बरेली से बनी लकड़ी की डायनिंग टेबल,सोफा सेट, बेड आदि आकर्षण का केंद्र बिन्दु रहे।देर शाम काव्य संध्या उत्सव मे विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमे देश के युग कवि कुमार विश्वास, विकास बखौल,डाक्टर नवाब देवबंदी,कविता तिवारी व गोविंद राठी की कविताए सुनकर आये अतिथियो व जनता ने जमकर लुत्फ उठाया।विश्व प्रसिद्ध कवि डाक्टर कुमार विश्वास की कविताए सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।कवि कुमार विश्वास ने गीत पुरानी दोस्ती को इस नई ताकत से मत तोलो पर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया है ।
उन्होने बेटियो के बेटो की समानता पर जोर देते हुये सुनाया कि दिल के बहलाने का सामान न समझा जाये।देश भक्त मे कविता तिवारी ने समा बाघी।पूज्य तिरंगा नभ मे फहर फहराया सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।शहीदो की करो पूजा तो हिन्दुस्तान बदलेगा। विकास बखौल ने हास्य रस मे दर्शको को डुबोया।कवि गोविंद राठी ने हम आसू को फसले बोल कर मुस्कान उगाने निकले है।
केक काटकर जन्म दिन मनाया। कानपुर देहात महोत्सव मे 12 बजते ही कवि कुमार विश्वास का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। हजारो की गड़गड़ाहट और ताली की गूंज से पूरा पंडाल ने जन्म दिन को उत्सव के रूप मे मनाया।