कानपुर :- पत्नी का किया शारीरिक शोषण फिर की दूसरी शादी।।
चकेरी थाने के अहिरवा चौकी का मामला सामने आया है, महिला के साथ शादी का झांसा देकर कई सालों तक करता रहा शारीरिक शोषण।
जी हां महिला को कई बार पेगनेट करके जबरन अबॉर्शन कराया और दवाइयां खानों पर किया मजबूर। जब महिला ने इसका विरोध किया तो महिला को आए दिन मारना कूटना और गाली गलौज करना चालू कर दिया बीते दिन की बता हैं ।अहिरवा चौकी के पास महिला जब अपने पति आशीष कुमार से मिलने उसके घर पहुंची तो आशीष कुमार के साथ कई लोगों ने उसे की मारपीट और गाली गलौज महिला के बाल पकड़ के रोड पर बुरी तरीके से उसके परिवार के कई सदस्यों ने मिलकर आशीष के चाचा चंद्रिका उनका बेटा अश्वनी कुमार और करी महिलाओं ने मिलकर महिला को बुरी तरीके से पीटा।।
जब महिला थाने में इसकी शिकायत लेकर पहुंची और तहरीर दी तो पुलिस की मिलीभगत से मामूली धाराओं में एनसीआर लिखकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया और मुलजिम को थाने से ही रिहा कर दिया गया ।।
क्या ऐसे में महिला के सम्मान को पुलिस प्रशासन द्वारा इंसाफ मिलेगा जहां एक तरफ महिलाओं के सम्मान को लेकर शासन प्रशासन सख्त नजर आता है वही याद दूसरी तरफ एक महिला के सम्मान को तारतार करता नजर आया।।