कानपुर:- ट्रेन या बस में फ्री यात्रा की तो होगी कार्रवाई।।
कानपुर पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों को लिखा चेतावनी भरा पत्र ।।
कानपुर ट्रेन या रोडवेज बसों में वर्दी का रौब दिखाकर मुफ्त में यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं. रेलवे की शिकायत के कानपुर पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है।।
उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा है कि बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करने की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों मर्यादित आचरण करने की नसीहत भी दी.दरअसल, उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी ने एक पत्र प्रयागराज, झांसी, जालौन, कानपुर देहात और कानपुर नगर पुलिस के अधिकारियों को एक पत्र भेजा है. जिसमें शिकायत की गई है कि पुलिसकर्मी अनाधिकृत तौर पर ट्रेन के वातानुकूलित कोचों में यात्रा कर रहे हैं और टीटी के एतराज करने पर उनसे झगड़ते हैं. इस पर कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने एक्शन लेते हुए सभी पुलिसकर्मियों को चेतवानी दी है।।
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कानपुर शहर के सभी थानों को एक चिट्ठी भेजी है। इस चिट्ठी में पुलिसकर्मियों से मर्यादित आचरण बनाए रखने की अपील की गया है तो वहीं अमर्यादित आचरण करने पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही गई है. उन्होंने साफ किया है कि बिना टिकट रेल में यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों की शिकायत आई तो कड़ी कार्रवाई होगी. पुलिस आयुक्त द्वारा इस तरह के खत लिखे जाने के बाद से उनकी खूब सराहना हो रही है।।
रेलवे और परिवहन विभाग को भी लिखा खत
साथ ही बीपी जोगदंड ने पुलिसकर्मियों को एक जिम्मेदार और अनुशासित आचरण करने और उदाहरण पेश करने की भी बात कही है. वहीं पुलिस आयुक्त ने बताया की रेलवे व सड़क परिवहन दोनों ही विभागों को भी खत लिखा गया है कि अगर पुलिसकर्मी किसी सरकारी काम से सफर कर रहे हैं तो उन्हें विभाग की तरफ से उसका किराया दिया जाता है. उनका कहना है ऐसे में अनाधिकृत यात्रा कतई भी उचित नहीं है।।