Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
सामाजिकउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)कानपुरन्यायपालिकाफटाफट खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रवाद

कानपुर:- जुर्माने की सजा काट रहे 06 बन्दियों को जुर्माना जमाकर स्वयंसेवी संस्था ने कराया रिहा!!

कानपुर से संवाददाता अमित मिश्रा

जिला कारागार, कानपुर नगर में निरूद्ध ऐसे सिद्धदोष बंदी जिनकी मूल सजा अवधि पूरी हो चुकी है तथा वर्तमान में केवल जुर्माना की धनराशि अदा न कर पाने के कारण कारागार में निरूद्ध है, उनके अर्थदण्ड की धनराशि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में समाजसेवी संस्था एसोसियेशन ऑफ ह्यूमन लाइफ केयर इण्डिया, नई दिल्ली (रूहानी सन्देश परिवार) व ओम जनसेवा संस्थान, कानपुर नगर के सहयोग से जमा कराकर आज रिहा किया गया।

जेल अधीक्षक डाॅक्टर बी०डी० पाण्डेय ने बताया गया कि बंदीगण (1) राजेश कुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद, बगाही भट्टा, थाना- बाबूपुरवा, कानपुर नगर को 03 वर्ष का कारावास एवं अर्थदण्ड रू०-21000/-धीरज उर्फ प्रवेश कठेरिया, भाटिया भवन कच्ची बस्ती, थाना-गोविन्द नगर, जनपद-कानपुर नगर को 02 वर्ष 01 माह का कारावास एवं अर्थदण्ड रू०-7000/, दरोगीलाल उर्फ शिवपाल पुत्र राजाराम हरिजन, निवासी -अलमापुर, थाना-अकबरपुर, जनपद-कानपुर देहात को कारागार में बताई गयी अवधि का कारावास व अर्थदण्ड रू०-1000/, मान सिंह पुत्र स्व० गोपी कंजड़, निवासी-लाखन कंजड़ का हाता, कंजड़न पुरवा, थाना-किदवई नगर, जनपद-कानपुर नगर को 06 माह, 24 दिन का कारावास व अर्थदण्ड रू०-4000/-, शीबू उर्फ मो० रियाज उर्फ बन्दर पुत्र मो० इम्तियाज, निवासी-133/436 ढकनापुरवा टी०पी० नगर, थाना-बाबू पुरवा, जनपद-कानपुर नगर को 01 वर्ष 04 माह का कारावास एवं अर्थदण्ड रू०-2000/-(6) सन्नी तिवारी उर्फ विशाल पुत्र अवधेश कुमार तिवारी, निवासी-426 बर्रा-8, थाना-बर्रा, जनपद-कानपुर नगर को 10 माह का कारावास एवं अर्थदण्ड रू०-4000/ अपनी मूल सजा पूरी कर चुके थे व अर्थदण्ड के व्यतिक्रम की सजा काट रहे थे।

इस अवसर पर एसोसियेशन ऑफ ह्यूमन लाइफ केयर इण्डिया, नई दिल्ली की ओर से डाॅ० परवेज अख्तर, सुरेन्द्र पाल सिंह, हरिमीत सिंह गुलाटी, मंजीत सिंह, परसून सोनकर व नित्या चावला तथा ओम जनसेवा संस्थान कानपुर नगर की अघ्यक्ष शिवदेवी अग्रहरी (सीमा), वसीम अख्तर, जेलर- अनिल कुमार पाण्डेय, डिप्टी जेलर- अरूण कुमार, बी डी पाण्डेय, राकेश ओझा आदि लोग उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!