कानपुर: – गौड़ ब्राह्मण युवा मण्डल द्वारा आयोजित द्वतीय भजन संध्या के संबंध मे प्रेस वार्ता का आयोजन।।


आज गौड़ ब्राह्मण युवा मण्डल द्वारा 5 मार्च 2020, दिन रविवार को आयोजित द्वतीय भजन संध्या के संबंध मे एक प्रेस वार्ता का आयोजन चावल मण्डी, चौक स्थित संस्था के प्रधान कार्यालय मे किया गया।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए संस्था के संरक्षक तथा वरिष्ठ सदस्य श्री आनन्द गौड़ ने बताया कि इस भजन संध्या मे विशाल कौशिक, काजल अवस्थी तथा अभय सैनी जैसे लोकप्रिय भजन गायकों के भजनों का आनन्द श्याम प्रेमी उठाएंगे वहीं सोनू तथा शिवांगी की मनमोहक अद्भुत झांकी भी श्याम प्रेमियों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी । वहीं अध्यक्ष श्रीष गौड़ ने बताया कि इस द्वितीय भजन संध्या के कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिये फूलों की होली तथा छप्पन भोग का भी आयोजन किया जाएगा ।
वार्ता में पं. संस्था के संरक्षक आनन्द गौड़, अध्यक्ष श्रीष गौड़, महामंत्री पवन गौड़, मंत्री आशीष गौड़ अनिल शर्मा के अलावा अखण्ड ब्राह्मण मंच के संस्थापक तथा अध्यक्ष विनय अवस्थी भी शामिल रहे ।