Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

कानपुर:- ” कन्या शिक्षा रत्न उपहार ” कि हुई शुरुआत!

बेटियां भगवान का वरदान है जिनके प्रति समाज मे फैली रुदीवादी सोच को हमें बदलने कि आज भी आवश्यकता है ज़ब कि आज बेटियों नें बेटों कि अपेक्षा समाज के हर क्षेत्र मे बेटियों नें अग्रणी भूमिका निभाई है। आज सरकार भी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिये बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान चला रही है ताकि बेटियों को समाज मे पुरुषों के बराबर हर स्थान प्राप्त होसके समाजिक संस्थाओं को भी इस क्षेत्र मे आगे आना होगा यह बात आज नवीन नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर रोटरीक्लब ग्रीन्स संस्था द्वारा आयोजित ” कन्या शिक्षा रत्न उपहार ” कि शुरुआत किये जाने के मौके पर सांसद सत्यदेव पचौरी नें कही उन्होंने बताया बाल दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ग्रीन संस्था द्वारा यह सराहनीय पहल कि गयी है जिसके तहत आज 117/49 पी ब्लॉक हितकारी नगर काकादेव निवासिनी निर्धन परिवार कि बेटी शिवानी शर्मा को विद्यार्ज़न हेतु स्कूल कि एक वर्ष कि एकमुश्त फ़ीस (शैक्षिक शुल्क) 14,800 राशि कि आर्थिक सहायता कि चेक प्रदान कि गयी है ताकि निर्धनता के चलते उसकी पढ़ाई मे कोई व्यवधान न आये। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ जनपद प्रसाशन व समाजिक संस्थाएं मिलकर ऐसी सराहनीय पहल मे आगे आये और हाँथ बढ़ाये ताकि आर्थिक आभाव मे समाज के शोषित वंचित वर्ग कि आर्थिक व शैक्षिक समस्याओं का सहजता से समाधान होसके। इस अवसर पर रोटरी क्लब ग्रीन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल व सचिव दीपचंद्र अग्रवाल नें बताया कि कुछ दिनों पूर्व सांसद द्वारा इस सराहनीय पहल कि प्रेरणा मिली थी जिसे हमारी संस्था नें आज बाल दिवस पर शैक्षिक उपहार रूप मे कन्या शिक्षा रत्न उपहार कि शुरुआत हुई है इसे आगे भी हमारी संस्था द्वारा इस योजना को जारी रखा जायेगा। ताकि आर्थिक आभावग्रस्त अन्य बेटियों को भी इसका लाभ मिलसके।इस अवसर पर रोटरी क्लब ग्रीन संस्था के कोषाध्यक्ष नन्हें बाबू अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष बिहारी लाल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, रोटेरियन राजीव अग्रवाल रोटेरियन रिचा श्रीवास्तव क्लब की प्रथम महिला, रश्मी अग्रवाल, प्रीती अग्रवाल व पंखुड़ी अग्रवाल आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रही।

अनुज तिवारी की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!