कानपुर :- अन्नपाशन नामकरण व गर्भ पूजन सहित प्रमुख संस्कार निःशुल्क सम्पन्न कराये जायेंगे।।
बच्चो के लिये संस्कारो की पाठशाला….
युग दघीचि देहदान संस्थान संस्कार परम्परा पुनर्जागरण महा अभियान ।। विद्यालयों में संगोष्ठियां आयोजित कर समझायेंगे संस्कारों का महत्व।।
युग दधीचि देहदान संस्थान के बैनर तले ” संस्कार परम्परा पुनर्जागरण महा अभियान” का प्रारम्भ जनवरी माह के अंत मे हो रहा है। जिसके अन्तर्गत बच्चों को अपनी संस्कार की पाठशाला से परिचित कराया जायेगा।
आज बाल भवन फूलबाग में आयोजित पत्रकार वार्ता में अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने बताया कि प्रथम चरण में महाविद्यालय चयनित किये गये हो,जहा कार्यशालाए होगी। अभी तक चौबीस विद्यालय चयनित किये जा चुके है, यह व्यवस्था का संचालन धर्म संघ के संयोजक पं. शेषनारायण त्रिवेदी ‘पप्पूजी ‘कर रहे है। वार्ता में विहिप के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री राजीव महाना ने कहा कि बच्चों में संस्कार का बीजारोपण करने हेतु यज्ञोपवीत से लेकर सभी प्रमुख संस्कार हर माह के तीसरे अथवा चौथे रविवार को गायत्री परिवार की पद्धति से सम्पन्न कराये जायेंगे।
आयकर अघिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि अब विज्ञान ने भी सिद्ध कर दिया है कि बचपन में दिये संस्कार पूरे जीवन साथ रहते हैं इसी कारण प्राचीन भारत में इस परिपाटी को बड़ा महत्व दिया जाता रहा है। पत्रकार वार्ता में आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल, रविकान्त तिवारी भी उपस्थित रहे।।