ओरछा में धूमधाम से राम महोत्सव मनाया जाएगा तैयारियां जोरों शोरों पर
झांसी//लोकेश मिश्रा 8718036597
झांसी///16 मई से 22 मई तक ओरछा के रुद्राणी कला में चलने वाले राम महोत्सव के संबंध में झोकन बाग स्थित संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक राजा बुंदेला एवं विशेष सहयोगी संदीप सरावगी ने जानकारी देते हुए बताया मानवता के समस्त आदर्शों के प्रतीक श्री राम के व्यक्तित्व से मिले संस्कारों को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को सौंपने का एक प्रयास है राम महोत्सव, जिससे कि आने वाली नई पीढ़ी जाने कि किस तरह सत्य और निष्ठा के मार्ग पर चलते हुए एक आदर्श पुत्र, भाई, मित्र एवं आदर्श पति के दायित्वों को निभाते हुए भी महापुरुष बनने का मार्ग क्या है और
आम जीवन शैली एवं व्यवहार में हम किस तरह श्री राम को बसा कर एक आदर्श जीवन जी सकते हैं। राम महोत्सव की सराहना स्वयं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है l बेतवा नदी के किनारे ओरछा में राम महोत्सव का भव्य आयोजन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रवचन कर्ता करेंगे प्रवचन।
हिंदी फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता अभिनेत्रियां होंगे शामिल।
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय राम कथा के विद्वान भाग लेंगे ।
राजाराम सरकार की नगरी रुद्राणी कला ग्राम ओरछा में सात दिवसीय राम महोत्सव 16 मई से 24 मई 2022 का आयोजन किया जायेगा l
ओरछा धाम की महिमा न्यारी है l श्री राम सम्पूर्ण विश्व के राजा हैं आप ओरछा धाम से ही समस्त विश्व पर शासन करते हैं l
बुंदेलखंड में ओरछा धाम की भूमि विपदा को हरण करने वाली है l ओरछा धाम का आध्यात्मिक और भारतीय संस्कृति में प्रमुख स्थान है l
विपदा की घड़ी में यह क्षेत्र जन जन का सहारा है l प्राचीन धर्म गर्न्थो में इस क्षेत्र को विपदा को नाश करने वाला क्षेत्र माना गया है l
राम महोत्सव भगवान श्री राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है l
इस महोत्सव में जहां एक और श्री राम कथा के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रवचन कर्ता अपना प्रवचन करेंगे l
वहीं दूसरी ओर टपरा टॉकीज में श्री राम कथा आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा l
रात्रि में सांस्कृतिक संध्या पर विश्वविख्यात रामलीला का मंचन होगा l
प्रातः काल में श्री राम ध्यान योग होगा l
श्री राम भजन प्रतियोगिता अयोजित की जायेगी l
ओरछा धाम छायाचित्र प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित होगी l
श्री राम भजन प्रतियोगिता अयोजित की जायेगी l
ओरछा धाम छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के द्वारा बुंदेलखंड के 7 जिलों में स्थापित महाविद्यालयों के चयनित प्रतिभागी शामिल होंगे। रामकथा के प्रमुख विद्वानों में महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मुंबई, विजय शंकर मेहता उज्जैन , डा. निलिम्प त्रिपाठी भोपाल, दीदी भक्ति प्रभा झांसी, बापू रामेश्वर दास हरियानी आदि प्रमुख हैं।