एसएसपी मथुरा ने बरसाना थाना प्रभारी को किया निलंबित
मथुरा।जनसुनवाई के दौरान थाना प्रभारी बरसाना के विरूद्ध एक प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर को प्राप्त हुआ था व जिससे सम्बन्धित एक ऑडियो उपलब्ध करायी गयी थी।जिसकी जाँच अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद ग्रामीण द्वारा की गई।जाँच से प्रथम दृष्ट्या निरीक्षक मुकेश मलिक थाना प्रभारी बरसाना दोषी पाये गए।
जिनको तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जाँच के आदेश निर्गत किये गए हैं।बरसाना के राधारानी मंदिर के पास अप्रैल में करीब 24 लाख रुपये साल पर वृंदावन के दुसायत मोहल्ला निवासी चकलेश्वर सिंह ने कैंटीन ली है। कैंटीन संचालक चकलेश्वर सिंह ने थाना प्रभारी पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। तीन दिन पहले थाना प्रभारी का एक ऑडियो वायरल हुआ,जिसमें वह कैंटीन संचालक से महंगे ब्रांड की शराब की पेटी मांग रहे हैं।इसके अलावा रुपये की मांग भी करते हैं।ऑडियो में धमकाते हुए कहते हैं कि सिपाही कुलदीप को भेज रहा हूं, जल्दी दिलवा देना।शुरू में कैंटीन संचालक ने उनकी फरमाइश पूरी कर दी तो मांग लगातार बढ़ने लगी।कैंटीन संचालक ने मना करने पर मुकेश मलिक ने जान से मारने तक की धमकी दी। कैंटीन का सामान लेकर आने वाली गाड़ियों को भी नहीं जाने दिया।जब थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल हुआ तो जांच कार्रवाई की गई जिसमें सत्यता पाए जाने पर एसएसपी मथुरा डॉ गौरव ग्रोबर ने मुकेश मलिक को तत्काल निलंबित कर दिया।