एक नवम्बर से शुरू हुए यातायात माह अभियान का बुधवार को हुआ समापन

मथुरा।गत एक माह से चल रहे पुलिस विभाग के यातायात माह का बुधवार को समापन हो गया।एक नवंबर से शुरू हुए यातायात महा का शुभारंभ एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा किया गया था इस माह के अंतर्गत पुलिस ने जनपद भर में यातायात को लेकर विशेष अभियान चलाया।इस अभियान के तहत तीन बिंदुओं पर फोकस किया गया।जिसमें नंबर एक यातायात के प्रति लोगो मे जागरूकता बढ़ाना।नंबर दो सुरक्षा के मानकों का पालन कराना।नंबर तीन यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध आर्थिक दंड की कार्यवाही करना।पूरे महा चलाए गये अभियान के तहत जनपद भर से अभियान में 34836 वाहनों का चालन किया गया।जिनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही के तहत 4 करोड़ 60 लाख 43,500 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।जिसमें से 21 लाख 82 हजार 800 नगद वसूली की गई।पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित यातायात माह के समापन के अवसर पर एसपी सिटी एमपी सिंह एसपी ट्रैफिक देवेश कुमार शर्मा,सीओ ट्रैफिक धर्मेंद्र चौहान,सीओ गोवर्धन राम मोहन प्रतिसार निरीक्षक राधेश्याम मौजूद रहे।यातायात माह में सबसे ज्यादा चालान काटने वाले, सबसे ज्यादा समन शुल्क वसूलने वाले और थाना स्तर पर चलाए गए अभियान में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले यातायात पुलिस और उप निरीक्षकों और समाजसेवियों के साथ-साथ स्कूली छात्रों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जागरूकता को बढ़ावा देने पर सम्मानित किया गया।इस मौके पर हुई बातचीत में एसपी सिटी एमपी सिंह द्वारा यातायात माह के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई।