Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव:- 241.26 करोड़ की सौगात वाली 103 विकास कार्यों की योजनाओ का योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी

241.26 करोड़ की सौगात वाली 103 विकास कार्यों की योजनाओ का योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण शहीद गुलाब सिंह लोधी की आदमकद प्रतिमा का शहीद के गांव पहुंचकर किया अनावरण योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में सबसे पहले प्रभु श्रीराम और भारत माता के जयघोष से किया शुरुआत।

अबकी बार 400 सौ पार अबकी बार गठबंधन का होगा बंटाधार योगी जी ने कहा शहीद गुलाब सिंह लोधी जी ने इसी गांव में जन्म लेकर देश की स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया और शहीद हुए उनकी चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ 1935 में उन्नाव से लखनऊ जाकर रेजीडेंसी के पास आजादी के इस झंडे को लहराने का काम किया और हमे स्वतंत्र भारत देने का काम किया । ऐसे अनगिनत वीरों ने अपने आपको बलिदान किया।

मोदी जी ने भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा लहराने का काम किया हम सब का संकल्प विकसित भारत , हर नागरिक के लिए पांच प्रण की बात मोदी जी ने कीजनपद के अमर शहीदों,साहित्यकारों का अपने उद्बोधन में जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित का जिक्र कर उन्हे उन्नाव का साहित्यकार बताया योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कोई सड़क नही छूटेगी सभी सड़को का होगा विकास वन लेन वाली सड़क को टू लेन वाली सड़क को फोर लेन वाली सड़क को 6 लेन में किया जाएगा विकास। उत्तर प्रदेश में अब प्रभु राम आपने घर में विराजमान हो गए हैं।

आप सबके सहयोग से उत्तर प्रदेश में राम राज्य आ रहा है गुंडे माफिया विलुप्त हो गए हैं योगी जी ने कहा 2024 में फिर एक बार मोदी सरकार आनी चाहिए कांग्रेस, सपा बसपा को वोट देकर अपना वोट खराब ना करे जनपद के अमर शहीदों,साहित्यकारों का अपने उद्बोधन में जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित का जिक्र कर उन्हे उन्नाव का साहित्यकार बताया।

इस मौके पर सांसद साक्षी महाराज जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शकुन सिंह बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार पुरवा विधायक बंबा लाल दिवाकर अरुण सिंह सहित सभी विधानसभाओं के विधायक मौजूद रहे नगर पालिका बांगरमऊ अध्यक्ष रामजी गुप्ता ब्लॉक प्रमुख गंज मुरादाबाद पति विवेक सिंह पटेल भारतीय जनता पार्टी नेता पुनीत गुप्ता सीतेश सिंह सहित जनपद की सभी नगर पालिकाओं के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!