Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव:- 15 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जब्त की, उक्त सम्पत्तियों की क्रय विक्रय दण्डनीय अपराध है।।

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी

उन्नाव पुलिस द्वारा भूमाफिया कन्हैया अवस्थी पुत्र स्व0 नरेन्द्र अवस्थी नि0 15/136 शक्ति नगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त अपराधी द्वारा समाजविरोधी क्रियाकलापों से अर्जित की गई अवैध अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत कुल 15 करोड़ 06 लाख 68 हजार 582 रुपए को जब्त/कुर्क किया गया।।

संक्षिप्त विवरण – मु0अ0सं0 282/20 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर अधिनियम थाना गंगाघाट में नामित अभियुक्त कन्हैया अवस्थी पुत्र स्व0 नरेन्द्र अवस्थी नि0 15/136 शक्ति नगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं तथा उपरोक्त अभियोग में विवेचक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर द्वारा साक्ष्यों के आधार पर आरोप पत्र सं0 ए-335/2021 दिनांक 24.09.2021 को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया जा चुका है।

कन्हैया अवस्थी उपरोक्त व उसकी पत्नी दिव्या अवस्थी के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ संगठित गिरोह बनाकर थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत कटरी पीपरखेड़ा व आसपास के गांव में सरकारी व किसानों की जमीनों पर कब्जा कर लेना तथा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से क्रय की गई जमीन की बिक्री कर धोखाधड़ी कर अवैध तरीके से धन कमाने का कार्य की जाता है। स्थानीय लोगों द्वारा भी बताया गया कि कन्हैया अवस्थी उपरोक्त द्वारा आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर गरीब किसानों की जमीन कब्जा कर उसको प्लाटिंग कर अवैध रूप से बेंचकर अपराध से आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा है तथा अभियुक्त के विरुद्ध मारपीट, हत्या, घर में घुसकर धमकाने जैसे अभियोग पंजीकृत है।

आज दिनांक 31.07.2023 को जिलाधिकारी महोदया उन्नाव के आदेश के अनुपालन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के निर्देशन में वाद संख्या 19/2023 धारा 14(1) गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट मय भारी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त कन्हैया अवस्थी उपरोक्त द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित अचल संपत्ति कीमत करीब 15,06,68,582/- रु0 को कुर्क/जब्त किया गया।

जिसका विवरण निम्नवत है-

क्र0सं0 ग्राम/ स्थान का नाम गाटा संख्या खातेदार के हिस्से का क्षेत्रफल भूमि की मालियत संपत्ति क्रय करने का दिनांक 01 म0नं0 4/347 साबिक हाल नगर पालिका गंगाघाट नं0 22/150 आरजी नं0 331 मि0 113.60 वर्ग मी0 सामान्य बाजारू मूल्य 03.52 करोड़ रु0 01.01.200902 मो0 आनन्द नगर न0पा0 गंगाघाट 438क/135मि0 275.59 वर्ग मी0 सामान्य बाजारू मूल्य 05.20 करोड़ रु0 01.01.200903 एक किता मकान नं0पा0 नंबरी ¾ मो0 गांधीनगर पुरूषोत्तम ज्वैलर्स के पीछे भूमिधरी नं0 261 मि0 शाबिक जिला हाल सर्वे बन्दोबस्ती नं0 423क /424 है 475.37 वर्ग मी0 सामान्य बाजारू मूल्य 06 करोड़ रु0 04.10.2011 संपूर्ण भूमि का वर्तमान बाजारू मूल्य 14,72,00,000/- रु0 है। उपरोक्त भूमि पर निर्मित भवन की कीमत 34,68,582/- रु0 है।

उक्त कुल अचल सम्पत्ति की मालियत – 15,06,68,582/- रु0 है।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त कन्हैया अवस्थी उपरोक्त-

क्र.सं. मु0अ0सं0 धारा/ सम्बन्धित थाना

1. 478/17 447/506 भादवि गंगाघाट

2. 511/17 447/506 भादवि गंगाघाट

3. 765/18 447/504 भादवि गंगाघाट

4. 766/18 447/504 भादवि गंगाघाट

5. 770/18 447 भादवि गंगाघाट

6. 702/19 147/148/ 352/504/506 भादवि कोतवाली

7. 188/20 147/148/149/302/34/120बी भादवि व 07 सीएलए एक्ट

8. 282/20 2/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना गंगाघाट

Anuj Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!