उन्नाव:- हत्या के प्रयास में तीन आरोपी गिरफ्तार!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 10/11/2024 को वादी लालता प्रसाद पुत्र स्वर्गीय चेतराम निवासी ग्राम भटौली थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव द्वारा थाना बेहटा मुजावर पर तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 10/11/2024 को रात के नौ बजे घर के पीछे मेरा भाई रामपाल कुंए पर बैठा था । गाँव के अजीत पुत्र दयाराम, सुधीर पुत्र दुलम, यदुराई पुत्र कुन्हा निवासी गण भटौली थाना बेहटा मुजावर शराब पीकर मेरे भाई को गाली गलौज करने लगे । मेरे भाई द्वारा गाली गलौज करने से मना किया तो उक्त सभी लोगो ने मेरे भाई को जान से मारने की नियत से सिर में ईंट मार दी ।
जिससे मेरा भाई को गम्भीर चोटें आयी है तथा उक्त लोग जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 318/2024 धारा 109(1)/352/351(3) बी0एन0एस0 का 1. अजीत पुत्र दयाराम, 2. सुधीर पुत्र दुलम, 3. यदुराई पुत्र कुन्हा निवासी गण ग्राम भटौली थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव के विरुद्ध पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 जितेन्द्र सिंह सम्पादित की जा रही है।
साक्ष्य संकलन व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के क्रम में अभियुक्तगण 1. अजीत पुत्र दयाराम, 2. सुधीर पुत्र दुलम, 3. यदुराई पुत्र कुन्हा निवासी गण ग्राम भटौली थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव को आज दिनांक 14/11/2024 को ग्राम ब्यौली इस्लामाबाद के पास से गिरफ्तार किया गया।