Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव:- स्वर्ण व्यवसायी के साथ घटित लूट की घटना का हुआ सफल अनावरण, बरामदगी!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी

लूट करने वाले 06 अभियुक्तों व लूट का माल खरीदने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार 13 लाख रुपये के सोने के जेवरात व 05 लाख रुपये के चांदी के जेवरात व 02 लाख 50 हजार 500 रु0 नकद, दो अवैध तमंचा मय चार जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक सेंट्रो कार बरामद घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किय गया ।।

पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में लखनऊ रेंज सर्विलांस टीम, एसओजी/सर्विलांस टीम उन्नाव, थाना मौरावां, थाना दही, थाना कोतवाली सदर, थाना अजगैन की संयुक्त टीमों द्वारा दिनांक 14.02.2024 को थाना मौरावां क्षेत्रांतर्गत स्वर्ण व्यवसायी के साथ घटित लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले 06 अभियुक्तों व लूटे गये जेवर खरीदने वाले 02 अभियुक्तों को 13 लाख रुपये के सोने व 05 लाख रुपये के चांदी के जेवरात तथा 2,50,500/- रु0 नकद एवं दो अदद तमंचा 315 बोर मय चार अदद जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 14.02.2024 को प्रार्थी अंकित सोनी पुत्र राजू सोनी निवासी ग्राम व पोस्ट मुहिउद्दीनपुर थाना मौरावा जनपद उन्नाव द्वारा थाना मौरावां पर तहरीरी सूचना दी गई कि प्रार्थी के सगे भाई अमित कुमार सोनी कि असगरगंज चौराहे पर कंचन ज्वैलर्स के नाम से दुकान है, मेरे भाई अमित कुमार सोनी दिनांक 14.02.2024 को समय करीब 07 बजे शाम दुकान बंद कर अपनी मोटर साइकिल से घर को जा रहे थे तभी गिरीशचन्द्र कि गिट्टी मौरंग की दुकान ग्राम मुहीउद्दीनपुर रोड के पास एक सेन्ट्रो कार सवार व्यक्ति ने कार को हमारे भाई के मोटर साइकिल के सामने बीच रोड़ पर खड़ी कर दी फिर पीछे से तीन व्यक्ति आ गये तथा भाई पर हमला कर उससे सोने व चाँदी के आभूषणों का बैग छीन कर भाग गये ।

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मौरावां पर मु0अ0सं0 61/24 धारा 394 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया।आज दिनांक 24.02.2024 को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज की सर्विलांस टीम एवं एसओजी/सर्विलांस टीम उन्नाव, थाना मौरावां पुलिस टीम, थाना दही पुलिस टीम, थाना कोतवाली सदर पुलिस टीम व थाना अजगैन पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक सेन्ट्रो कार जिसका नं0 UP 78 AX /4833 सवार अभियुक्तगण

1. अमित मिश्रा उर्फ राज उर्फ प्रिन्स उर्फ राजा पुत्र राजेश मिश्रा नि0 ग्राम नन्देरी मजरा लोदीपुर थाना खीरो जनपद रायबरेली उम्र करीब 25 वर्ष

2.आशीष उर्फ गुड्डू नाई पुत्र बिन्दादीन नाई नि0 ग्राम रामपुर मिल्किन मजरा लोदीपुर थाना खीरों जनपद रायबरेली उम्र करीब 26 वर्ष

3.संजय उर्फ संजू पासवान पुत्र शिव कुमार नि0 गुजैनी रविदासपुरम मायापुरम कच्ची बस्ती थाना गुजैनी कानपुर नगर उम्र करीब 25 वर्ष

4. सागर सिंह नोनिया पुत्र राम (3) शंकर नोनिया नि0ग्राम पतरसा थाना पनकी जनपद कानपुर नगर मूल निवासी ग्राम महराजनगर थाना चौबेपुर कानपुर नगर उम्र करीब 21 वर्ष

5. गौरव शर्मा पुत्र विजय शर्मा निवासी ग्राम पुर थाना भवानी खेड़ा जिला भिवानी (हरियाणा) उम्र करीब 25 वर्ष

6.अमित कुमार वाल्मीकी पुत्र स्व0 ओम प्रकाश नि0 बर्रा- 8 राम गोपाल चौराहा हाई टेन्सन लाइन थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 34 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्तगण के कब्जे से लूट का माल 05 अदद कमर बन्द सफेद धातु, 49 जोड़ी पायल सफेद धातु, 18 ताबीज सफेद धातु, 06 जोड़ी बच्चों के कड़े, 01 जोड़ी नजरिया, 75 अंगूठी नग वाली सफेद धातु, 25 अंगूठी सादी सफेद धातु, 01 अदद लंबी चैन सफेद धातु, 616 अदद बिछिया सफेद धातु, 22 अदद हाय व छल्ला सफेद धातु, घुंगरू वजन करीब 1.044 कि0ग्रा0 सफेद धातु, 05 अदद चैन पीली धातु, 03 जोड़ी कान के झाले पीली धातु, 10 अदद अंगूठी पीली धातु, 04 छोटे लाकेट पीली धातु, 04 अदद मंगल सूत्र के पैन्डल पीली धातु, 02 जोड़ी टप्स पीली धातु, 01 अदद नाक की कील, 01 अदद ओम पीली धातु, 02 अदद बेशर नाक की पीली धातु, नकद रू0 2,50,500/-, दो अदद तमंचा 315 बोर मय चार अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर व 05 मोबाइल बरामद हुए।

लूटे गये आभूषणों को खरीदने वाले अभियुक्तगण 7. राजू सोनी 8. गोपाल सोनी पुत्रगण दिनेश सोनी नि0गण म0न0 J 522 गुजैनी थाना गोविन्दनगर जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार कर कामी पीली धातु तीन नग व कामी सफेद धातु 01 नगर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में मुकदमा उपरोक्त में धारा 394 IPC का लोप किया गया तथा धारा 395/397/412 IPC व 3/25 A. Act की वृद्धि की गई।

पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ की गई, जिसमें अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने दिनांक 14/2/2024 को शाम 7 बजे के करीब ग्राम मोहिउद्दीनपुर में थाना क्षेत्र मौरावां में जमा गिट्टी मोरंग के पास से एक सोनार से अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सोने चाँदी व रूपयों से भरे बैग की से छीन लिया था। हम लोग सर्राफा व्यापारी सोने/ चाँदी व रूपयों से भरा बैग छीनकर कानपुर नगर गुजैनी भाग गये थे वहीं पर हम लोगों ने रूपये का बटवारा कर लिया था।

अन्य साथी राज कश्यप उर्फ विक्की के बारे में अभियुक्त सागर सिंह ने बताया कि हमारे साथी ने अपनी स्कूटी नं0 UP 78 HL/6292 से दिनांक 13/2/24 थाना हनुमन्त बिहार कानपुर नगर में एक महिला का मोबाइल लूट लिया था जिसमें वह दिनांक 18/2/24 को जेल चला गया है । इसी स्कूटी से हम लोगों ने यह घटना भी कारित की है। हम लोगों ने सोने चाँदी के आभूषण राजू सोनी व गोपाल सोनी जिनकी राजू ज्वैलर्स के नाम से दुकान है जिस पर दोनों भाई काम करते है उन लोगों को हम लोगों ने सोने के आभूषण 150 ग्राम व चाँदी का आभूषण 1.700 किग्रा गलाने के लिए दिये थे जिसे बेचकर राजू सोनी व गोपाल सोनी ने हम लोगों को आज रूपये देने के लिए बुलाया था ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Click to listen highlighted text!