उन्नाव:- सोया हुआ है परिवाहन विभाग ।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
अतिक्रमण तो हटाया जा रहा है लेकिन ऐसे अतिक्रमण हटाने से क्या मतलब। सिर्फ गरीबों की पेट पर लात मरना कहां जाएगा। देखिए किस तरीके से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा है, उन्नाव आगे नंबर ना पीछे नंबर हादसा अगर हो जाए तो गाड़ी कैसे पकड़ी जाए।
बिना नंबर के डंपर रोड पर दौड़ते हैं इस और नहीं ध्यान दिया जाएगा, ध्यान दिया भी जाएगा तो खानापूर्ति कर, मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा।।
यह दृश्य आप देख रहे हैं औद्योगिक क्षेत्र दही चौकी का जहां पर कंपनी मालिक मनमानी तरीके से प्रदूषण फैलाते हैं सवाल एक है क्यों किसी आला अधिकारी को क्यों नही दिखता क्योंकि उन्नाव भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया उन्नाव जिला है कोई बोलने सुनने वाला नहीं है।
पुलिस प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही आखिर इसीलिए दिन हादसे होते हैं और लोगों की जिंदगी के साथ खेला जाता है आरटीओ कर क्या रहा है। सभी आला अधिकारी कर क्या रहे हैं क्या जो लोग अपनी जान गवा चुके हैं उनकी जान वापस आ सकती है, सवाल सिर्फ एक है क्यों नहीं कुछ किसी को दिखता है।।