उन्नाव:- सीएचसी में रविवार को मिठाई बांटकर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दिवस मनाया।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
नवाबगंज कस्बा स्थित सीएचसी में रविवार को 102 व 108 एम्बुलेंस कर्मियों समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने मिठाई बांटकर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दिवस मनाया।
इस मौके पर एम्बुलेंस सेवा में लगे टेक्नीशियनों ने सबकी सेवा का संकल्प लिया। साथ ही किसी भी प्रकार की इमरजेंसी पर तत्काल उपलब्ध होने का प्रण लिया। पीड़ित को समय से अस्पताल पहुंचाना उनका पहला और अंतिम लक्ष्य है। इस दौरान मौजूद डॉ शैलेन्द्र अस्थाना ने सभी ईएमटी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।।
उन्होंने कहाकि एम्बुलेंस में प्री-हॉस्पिटल केयर ईएमटी के द्वारा दी जाती है। ईएमटी निस्वार्थ सेवा भाव से मुसीबत में फंसे लोगों को राहत पहुंचता है। प्रत्येक आपातकालीन स्थिति में ईएमटी आम जनता की चिकित्सकीय सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं। एम्बुलेंस सेवा के एरिया मैनेजर रत्नेश शुक्ला ने बताया कि जीवीके ईएमआरआई द्वारा 2 अप्रैल को राष्ट्रीय ईएमटी दिवस घोषित किया गया है। यह पहल भारत में दी जाने वाली आपातकालीन चिकित्सीय सेवा के क्षेत्र में एक अविस्मरणीय कदम है।
इसका मुख्य उद्देश्य सभी ईएमटी की सेवा की सराहना करने के साथ ही उनके योगदान को सम्मान देने की एक कोशिश है। इस दौरान ईएमटी अशोक कुमार, प्रवीण कुमार, राजेश, शोहेल, अनूप, नीलेश, देवेन्द्र समेत फार्मासिस्ट विजय कुमार, अंकित यादव, सतीश कुमार मौजूद रहे।