उन्नाव:- सिटी मजिस्ट्रेट से लगाई न्याय की गुहार, बोले दरोगा नही सुनते हमारी बात।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
पुलिस अधीक्षक उन्नाव से लगाई न्याय की गुहार कहा साहब दबंग शराब के नशे में घर में घुस कर देते हैं गंदी गंदी गालियां।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांगरमऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चीतेपुर निवासिनी सुधा देवी पत्नी स्वर्गीय राजकिशोर ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव को एक प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि दिनांक 6/4/2023 को रात्रि लगभग 10:00 बजे पड़ोस के विष्णु कुमार श्याम किशोर पुत्र राम भजन तथा राम भजन पुत्र स्वर्गीय टेकचंद निवासी ग्राम चीतेपुर ने शराब के नशे में घर में घुसकर प्रार्थिनी के साथ छेड़छाड़ करने लगे।
विरोध करने पर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए प्रार्थी के आंगन में पटक कर गिरा दिया तथा उसके सीने पर चढ़कर नोचने और घसोटने लगे प्रार्थिनी के चिल्लाने पर प्रार्थना का लड़का जो कि बीमार कमरे में पड़ा रहता है तथा आस-पड़ोस के तमाम व्यक्ति दौड़ कर आए तब दबंग जान से मारने व गांव में ना रहने के एलानिया धमकी देते हुए चले गए यह लोग परिवार के ज्यादा होने के कारण शेर पुस्त और दबंगई गांव में कायम किए हुए हैं ।
प्रार्थिनी की पति की मृत्यु 25 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तब से यह लोग आए दिन शाम को शराब के नशे में प्रार्थनी के साथ बदसलूकी करते चले आ रहे हैं प्रार्थनी विधवा होने तथा उसके छोटे-छोटे बच्चे होने के कारण इन लोगों से लड़ने में असमर्थ है प्रार्थिनी ने 6/4/2023 को रात में ही थाने पर जाकर प्रार्थना पत्र दिया।
लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तब प्रार्थिनी विवश होकर घर चली आई तथा फिर 7/4/2023 को विधायक बांगरमऊ के पास गई तथा उन्होंने प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट लगाकर कहा कि थाने चली जाओ प्रार्थिनी थाना बांगरमऊ गई लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई दबंगों ने प्रार्थिनी के लड़के को मारपीट के थी तब हम लोगों को आई थी जिसका मेडिकोलीगल जिला अस्पताल उन्नाव में कराया है।।