उन्नाव:- समाज में सैनिकों की संवेदनशीलता को जिम्मेदार अन्यथा ना लें –पूर्व सैनिक समाज सेवा एसोसिएशन।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
सैनिक अस्पताल निर्माण मुद्दे पर उन्नाव में जल्द जिला अधिकारी से भेंट कर पूर्व सैनिक रखेंगे अपनी बात।
पूर्व सैनिक समाज सेवा एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित के साथ शुरू हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता फ्लाइट लेफ्टिनेंट विष्णु कुमार गौड़ ने की। बैठक जिला संयोजक आशुतोष मिश्रा जी के आवास पर संपन्न हुआ जहां भारत माता की जयकारों के साथ सम्मानित सैनिक सदस्यों ने सैनिक अस्पताल उन्नाव के निर्माण में आ रही रुकावट के प्रति पूर्व सैनिकों में काफी रोष दिखा एवं अनावश्यक फर्जी मुकदमे प्लाटों पर भू माफियाओं का अनधिकृत कब्जा शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण सैनिक समस्याओं के निराकरण में आ रही समस्याएं बैठक में सर्वोपरि रही।
इस पर प्रदेश महासचिव संजय सिंह फौजी ने कहा इन समस्याओं से संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर इस पर जल्द संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देकर अपनी बात को आगे रखा जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सार्जेंट राजेश सिंह सेंगर ने सैनिक एकता पर बल देते हुए सभी से मिलजुल कर आगे कार्य करने को कहा। आज की बैठक में लगभग 19 नए सदस्यों ने संगठन में रजिस्ट्रेशन करा कर शपथ ली। कि हम राष्ट्र सर्वोपरि की भूमिका में समाज में सकारात्मक कार्यों पर संगठन पूर्व की भांति कार्य करता रहेगा। और संगठन के सदस्यों के सम्मान में स्वाभिमान में हमेशा शामिल रहेगा।
संरक्षक जटाशंकर तिवारी ने कहां कि यदि अपने जिले में कोई पूर्व सैनिक का स्वर्गवास होता है तो उसके लिए एक सहयोग राशि निश्चित होनी चाहिए जिससे कि संगठन की तरफ से एक उस परिवार की छोटी मदद की जा सके। और समय-समय पर उनकी कुशल क्षेम की जानकारी भी लेते रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव संजय सिंह फौजी संरक्षक जटाशंकर तिवारी, जिलाध्यक्ष राजेश सेंगर जिला संयोजक आशुतोष मिश्रा सूबेदार मेजर एसपी शुक्ला प्रेम कुमार शुक्ला कैप्टन आरजी मिश्रा विष्णु कुमार गौड़ सतीश कुमार बाजपेई कैप्टन नरेंद्र चंदेल हवलदार शमशेर सिंह सूबेदार मेजर राजेश कुमार मिश्रा अजय पाल सिंह सूबेदार नंद किशोर पटेल हवलदार श्याम सिंह हवलदार शैलेंद्र सिंह अजय प्रताप सिंह आदि।