उन्नाव:- समाजवादी पार्टी के नेताओ और पदधिकारियो के द्वारा शहर के अरोरा रिसॉर्ट में हुई पत्रकार वार्ता।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोकसभा प्रभारी पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रास्ता बताया है उसी रास्ते पर चल कर 2024 लोक सभा चुनाव को सफल बनाना है।
नव नियुक्त जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर जो निर्णय लिया गया है सभी को उसका पालन करना है। सदर प्रभारी डा. अभिनव कुमार की अनुपस्थिति को लेकर उठे सवाल को लेकर जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनसे फोन पर बात हुई थी कुछ दिन पूर्व घर में बेटी का जन्म हुआ बिटिया का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण नहीं आ सके।
पत्रकार वार्ता मे पूव मंत्री सुधीर कुमार रावत, पूर्व विधायक उदयराज यादव, लोकसभा चुनाव प्रभारी राजेश कुशवाहा, पूर्व एम एल सी सुनील यादव, पूर्व विधायक सुंदर लाल लोधी, पूर्व विधायक बदलू खान, डाक्टर मुन्ना अल्वी,अंकित सिंह परिहार , पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेद्र यादव, सपा नेत्री डाक्टर आचल वर्मा ने भी पत्रकारों से बातचीत की।
पत्रकार वार्ता में निकाय चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशी को लेकर उठे सवाल पर सपा नेताओं ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी नही की।बैठक में सपा से जुड़ी नगर पालिका अध्यक्ष उषा कटियार और उनके प्रतिनिधि प्रशांत कटियार की नामौजूदगी को लेकर पूर्व सांसद ने बताया की चुनाव निकट है इसलिए उन्हें नही बुलाया गया है।
वार्ता में राजेश साधू यादव, मुफीस अहमद वारसी समाजसेवी फहीम खान समाजसेवी सुशील यादव,राजेश मिश्रा, जितेन्द्र कुशवाहा, रमन कुमार , सुनील अवस्थी, मंजीत यादव ,मनोज यादव, शीलू यादव सहित कई लोग रहे मौजूद।।