उन्नाव:- सब कामों को छोड़कर करना है पहला यह काम,आज 4 मई को मतदान कर बाकी दिन सब आराम।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
“बडे़ बुजुर्ग को साथ ले जाना अपने बूथ। मत का हक छोंडें नहीं चाहे भीड़ अकूथ”
गंगाघाट (उन्नाव)।भारतीय संविधान में धर्मनिर्पेक्षता का सिद्धांत मानते हुए और व्यक्ति की महत्ता को स्वीकारते हुए अमीर गरीब के अंतर को धर्म जाति एवं सम्प्रदाय के अंतर को मिटाकर प्रत्येक वयस्क नागरिक को देश, प्रदेश, नगर, कस्बा, पंचायत की सरकार बनाने के लिए अथवा अपना प्रतिनिधि निर्वाचित करने के लिए “मत” (वोट ) देने का अमूल्य अधिकार प्रदान किया है! उप जिलाधिकारी नूपुर गोयल शत प्रतिशत मतदान की ओर जिला प्रशासन के कदम। वृद्धजनो ने भी बढ़ चढ़कर किया मतदान।।
नगर पालिका गंगाघाट में नगर निकाय चुनाव 2023 को लेकर सक्रिय जिला प्रशासन जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने किया नगर पालिका गंगाघाट में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त बूथ का निरीक्षण किया गया मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट भी मौजूद मिले।
आप सभी मतदाताओं से आवाहन करते हैं कि जागरूक होकर मतदान करें ये राजधर्म के निर्वाहन का शुभ दान है! अगर आप सही मतदान करेंगे तभी उत्तम सरकार बनेगी और अपने मन का प्रत्याशी चुनो! न डरो न झिझको प्रशासन आपके साथ है अच्छा प्रत्याशी चुनो जो लोकतंत्र का अंग होता है! आलस को त्यागिए बूथ तक जाईऐ और निर्भय होकर मतदान करिये!
ध्यान रहे किसी लोभ भय दारू और पैसे के लालच में नहीं आना है! मतदान के लिए सबको प्रेरित करें आपके मत के बलपर ही सरकारें बनती हैं जो लोकतंत्र की शान है! हमारा कर्तव्य है हम अच्छे लोगों को चुने अच्छी सरकार बनाएं ताकि अच्छा विकास हो और देश में नव विचार का संचार हो! सभी देश वासियों का मुख्य अधिकार है मतदान इसका सद उपयोग करो अनजान मत बनो !
याद रहे आपके एक वोट में बहुत शक्ति है जाति पांति लालच से परे हटकर मतदान करें! कहते हैं मतदाताओं का फैसला भगवान का फैसला है इस लिये आप अपने वोट से जनता का सेवक चुनें जो कर्मठ हो ईमानदार हो ! आपके एक वोट की बहुत ताकत है एक वोट से बडी़ बडी़ सरकारें बन बिगड़ जाती हैं!