ब्रेकिंग न्यूज़
उन्नाव:- सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष सीएम को देने जा रहे थे ज्ञापन!!


उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
जनहित की समस्याओं को लेकर काला कुर्ता पहनकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे थे। थाना अचलगंज के अंतर्गत बदरका चौकी क्षेत्र के आजाद मार्ग चौराहे पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव व वीरेंद्र शुक्ला जिला उपाध्यक्ष धारने पर बैठे।।

सीओ सिटी आशुतोष कुमार एवं सदर कोतवाल अश्वनी मिश्र कोतवाली प्रभारी गंगाघाट राजकुमार द्वारा मय फोर्स के आजाद मार्ग चौराहे पर पूर्व जिलाध्यक्ष को समझा भुझा कर वापस किया गया।

पुलिस सपा के दल को लेकर पहुंची स्थानीय चौकी। सीओ ने ज्ञापन सीएम तक पंहुचा रिसीविंग देने का दिया आश्वासन जिस पर सपाइयों ने भरी राजामंदी, वही सीओ ने सभी को समाज की समस्यायों को हल करने का आश्वासन दिया ।