उन्नाव:- शुरू हुआ श्रीगणेश महोत्सव,सात दिनों में होंगे कई आयोजन,घर घर गणेश महोत्सव की धूम!!


उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
आज श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की ओर से गणेश महोत्सव के तहत श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई, बता दे कि क्षेत्र में हर तरफ जिधर नजर उठाई उधर गणपति बप्पा मोरया जयकारा व झांकी का भव्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम स्थल शान्ति निकेतन बेंकट हाल तिकोनिया पार्क उन्नाव में विधि विधान पूजा अर्चना के साथ पंडित अभिषेक मिश्रा एवं पंडित भगवान शंकर त्रिपाठी के द्वारा गणेश की प्रतिमा को 7 दिन के लिए स्थापित करवाया गया।
आयोजक मंडल के पदाधिकारी सुदेश बाबा ने जानकारी देते बताया कि गणेश प्रतिमा स्थापना दिवस के उपलक्ष में लगातार सात दिनों तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जैसे पहले दिन शिव चरित्र क्था शिव समाधी 4घंटे तथा शिव पार्वती विवाह कार्तिकेय जन्म राम कथा तथा दूसरे दिन गणपति जन्मोत्सव एवं झांकियां तथा तीसरे दिन गणेश जी की बाल लीलाएं कथा एवं झांकियां।
चौथे दिन गणेश जी का विवाह एवं झांकी पांचवें दिन शुभ लाभ का जन्म एवं झांकी सातवें दिन शिव गणपति चरित्र का पूर्ण विराम के साथ प्रति दिन गणेश वंदना की जाएगी। उसके बाद 25/9/2023 दिन मगंलवार को विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी।।