उन्नाव:- शादी के तीन माह बाद ही दिखाने लगा पति अपना रूप, न्याय के लिए भटक रही महिला।।
आपको बता दें कि, शिव प्यारे ( कल्लू यादव) नामक युवक निवासी मदारी खेड़ा थाना अचलगंज ने 31 जनवरी को शुक्लागंज निवासी महिला से कोर्ट मैरिज की थी और कहा था मैं शहर में लेकर तुम्हारे साथ रहूंगा, तुम्हारी बेटी का पालन पोषण करूंगा और अब चौथा महीना चल रहा है यह कुछ भी ध्यान नहीं दे रहा है ना किसी प्रकार से उसकी जिम्मेदारी निभा रहा है ना बेटी से कोई लेना देना है ना खर्चा पानी भेज रहा है बोल रहा है यहां गांव में रहो आकर जबकि प्रार्थनी का कहना है शादी के पूर्व यह बातें कही गई थी की प्रार्थनी वहां पर बराबर रह नहीं पाएगी, पति को शहर में कमरा लेकर रहना पड़ेगा, अब पति अपनी सभी बातों से मुकर रहा है।।
आपको बता दें प्रार्थनी का यह दूसरा विवाह है पहला पति जिसके गलत आचरण के चलते प्रार्थनी ने उससे विवाह विच्छेद कर लिया था, उससे उसका कोई भी लेना देना नहीं है यह सभी बातें मुकदमों के साथ गंगाघाट थाने में पंजीकृत हैं , प्रार्थनी की 7 वर्षीय बेटी है, कोर्ट मैरिज के दौरान, पति शिव प्यारे उर्फ कल्लू यादव ने अपनी जिम्मेदारी से बेटी का पालन पोषण की बातों को बखूबी निभाने के लिए कहा था, इन सभी बातों को बता कर सभी की सहमति से कोर्ट मैरिज की गई थी।।
जब प्रार्थनी द्वारा मामला अचलगंज थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया तो लाखन सिंह चौकी इंचार्ज मामले को गंभीरता से ना लें कर के रफा-दफा कर दिया और युवक पर कोई उचित कार्यवाही नहीं की महिला परेशान है, वही प्रार्थनी का कहना है, जब वह अपने पति शिव प्यारे उर्फ कल्लू यादव को फोन करती हैं तो वह फोन पर गाली गलौज करता है व जो करना है कर लो की धमकी देता है, वह जब इसकी शिकायत प्रार्थनी कोर्ट मैरिज करआए हुए वकील से की तो वकील ने जानकारी दी कि शिव प्यारे उर्फ कल्लू यादव वकील का भी फोन उठाता नहीं है , वहीं पत्रकारों से भी करता है अभद्रता, जिसकी रिकॉर्डिंग प्रार्थिनी ने मीडिया कर्मियों को सुनाइए है।।
आपको बता दें जब योगी सरकार में पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को दूर नहीं किया जा सकता है तो प्रशासन किसके सुरक्षा के लिए बैठा है, सवाल यह खड़ा होता है कि उसकी जिंदगी जो बर्बाद हो रही है उसका जिम्मेदार कौन रहेगा अब देखना है क्या जिम्मेदार अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करते हैं या नहीं।।