उन्नाव:- शातिर चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, सोने व चांदी जेवरात व 13 हजार रुपये व दो अवैध तमंचा मय चार कारतूस तथा घटनाओं में प्रयुक्त मारुती वैन बरामद!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारी हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अजगैन एवं थाना माखी पुलिस द्वारा शातिर चोरों के गिरोह के 05 सदस्यों को सोने व चांदी के जेवरात, 13 हजार रुपये, दो अवैध तमंचा 12 बोर मय चार जिंदा कारतूस तथा घटनाओं में प्रयुक्त की गई मारुती वैन बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण– आज दिनांक 20/03/20241 को थाना अजगैन एवं थाना माखी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नारायनपुर तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान मारूती वैन नम्बर UP78BX4741 अभियुक्तगण
1. राम शरण सोनी पुत्र जगजीवन सोनी निवासी ग्राम कुलगांव सेकेन्ड थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 52 वर्ष
2. फुरकान पुत्र शकील निवासी कस्बा मूसा नगर थाना मूसा नगर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 40 वर्ष
3. वसीम पुत्र रहीस उर्फ राका निवासी कस्बा मूसानगर थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 35 वर्ष
4. मेहराज उर्फ टिंकु पुत्र सुबराती निवासी कस्बा मूसानगर थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 32 वर्ष
5. गिरजा शंकर मिश्रा पुत्र स्व0 राम आसरे मिश्रा निवासी 366/317 रतनपुर कालोनी थाना पनकी जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 58 वर्ष बताया को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण की जामातलाशी व गाड़ी की तलाशी एक जंजीर पीली धातु, एक जोड़ी झूमकी पीली धातु, एक जोड़ी वाली (छल्ला) पीली धातु , दो जोड़ी पायल सफेद धातु व दो जोड़ी बिछिया सफेद व एक अदद आधार कार्ड सम्बन्धित मु0अ0सं0 76/24 धारा 457/380 भादवि थाना अजगैन व 2000 रूपये नगद सम्बन्धित मु0अ0सं0 13/24 धारा 457/380 भादवि थाना अजगैन व 4000 रूपये नगद सम्बन्धित मु0अ0सं0 19/24 धारा 457/380 भादवि थाना अजगैन व एक हाफ पेटी सफेद धातु व तीन जोड़ी पायल सफेद धातु व 6 जोड़ी बिछिया सफेद धातु व 2500 रूपये नगद सम्बन्धित मु0अ0सं0 21/24 धारा 457/380 भादवि थाना माखी व 5000 रूपये नगद सम्बन्धित मु0अ0सं0 12/24 धारा 457/380 भादवि थाना सोहरामऊ, 02 अदद देशी तमंचा .12 बोर व 4 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर (अभियुक्तगण फुरकान एवं वसीम उपरोक्त के कब्जे से) बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अभियुक्त गिरजा शंकर मिश्रा उन्नाव के अलग अलग क्षेत्रों में घूम घूम कर बन्द घरों की रेकी करता था और आकर हम सभी को बताता था, फिर हम सभी साथ में इसी गाड़ी से रात में निकलते है और गाड़ी को एकान्त में खड़ी करके बन्द घर में चोरी करते है । अवैध शस्त्र बरामदगी के संदर्भ में मुकदमा 76/24 में धारा 3/25 आयुध अधिनियम व चोरी के माल की बरामदगी के संदर्भ में उपरोक्त सभी मुकदमों में धारा 411 भा0दं0वि0 की वृद्धि की गई तथा बरामदी मारुती वैन को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।