उन्नाव:- विश्व हिंदू महासंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में देश के लिए समर्पित हुए मेजर आशीष,मनप्रीत एवं हुमायु भट्ट सहित शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए माल्यार्पित किया गया!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
जनपद उन्नाव दिनांक 15.9.23 को विश्व हिंदू महासंघ उन्नाव के अध्यक्ष उमेश चन्द्र साईबाबा के नेतृत्व में बाईपास सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क उन्नाव मे देश के लिए समर्पित होते हुए दुश्मनों के शक्के छुड़अते समय शहीद हुए मेजर आशीष,मनप्रीत एवं हुमायु भट्ट सहित शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली अर्पित करते हुए माल्यार्पित किया गया।
श्रद्धांजली अर्पित करने वालो मे श्री आशुतोष मिश्रा अध्यक्ष गौ रक्षा प्रकोष्ठ, श्रीमती मीनू त्रिवेदी अध्यक्ष मात्र शक्ति, श्री राम शंकर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष महासंघ, श्रीकांत सिंह सहित अतुल दुबे, हर्षित त्रिपाठी, दिव्यांश तिवारी, संतोष प्रजापति, पूनम तिवारी महासचिव मात्र शक्ति, पवित्रा, प्रदीप, मुन्ना दुबे आदि उपस्थिति रहे सभी ने श्रद्धांजलि के साथ भारत माता की जय, गाय माता की जय, वन्दे मात्रम, जय हिंद जय भारत, अमर शहीद अमर रहे के जय घोष के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।
अध्यक्ष साईबाबा द्वारा अपने उदबोधन मे शहीदों के बारे मे जानकारी दी तथा सभी को आभार व्यक्त किया।।