उन्नाव:- विधायक श्रीकांत कटियार ने मंशा रानी मंदिर में सौदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया ।।
उन्नाव से संवाददाता अनुज तिवारी की रिर्पोट…
उन्नाव विकास खंड फतेहपुर 84 की ग्राम पंचायत फिरोज पुर खुर्द में सिद्धपीठ मंशारानी मंदिर में पर्यटन विभाग के तत्वाधान में लगभग 96 लाख रुपए की लागत से होने वाले सौदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास आज क्षेत्रीय विधायक श्री कांत कटियार ने करते हुए क्षेत्रवासियों के सर्व मंगल की कामना की।
विधायक ने केंद्र एवम प्रदेश सरकार की नीतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है सनातन संस्कृति को मुख्य मंत्री योगी जी के नेतृत्व में बृहद स्तर पर प्रसार कर हमारी आस्था के केंद्र मठ मंदिरों का कायाकल्प हो रहा है माफिया भयाक्रांत है।
इस मौके पर भाजपा नेता संदीप बाजपेई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अतुल मिश्र, क्रय~विक्रय समिति के पूर्व अध्यक्ष रणंजय सिंह मोनू, अरुण पांडे, हिमांशू सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम संयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रोहित सिंह ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया इस मौके पर बृहद भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण भी किया गया।