ब्रेकिंग न्यूज़
उन्नाव:- विद्यालय में 36वां वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट….
गंगा घाट के ओम विद्या मंदिर पोनी रोड विद्यालय में 36वा वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया।। जिसमें मुख्य अतिथि शामिल हुए — सदर विधायक पंकज गुप्ता, राजबहादुर सिंह चंदेल, राज बाबू, राणा पति राम सिंह, बीरबल गुजराती, सुरेंद्र गुप्ता, संस्था प्रबंधक-संजय गुप्ता, प्रधानाचार्य-राजेंद्र शुक्ला एवं गीता गुप्ता।।

वरिष्ठ अध्यापक-मनोज कुमार वर्मा, हरीश चंद्र शुक्ला, महेंद्र कुमार, ओम प्रकाश वर्मा सभी ने मिलकर आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर उनका स्वागत सत्कार किया।। विद्यालय के सभी बच्चों ने मिलजुल कर अथवा कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी दिखाई।।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र और छात्राएं जिनमे जीनल साहू, सृष्टि मिश्रा, काव्या पांडे, हर्ष सिंह, राधा प्रजापति, उमा पाल सभी बच्चों ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को संपन्न किया।।