उन्नाव:- विजयादशमी पर रामलीला एवं रावण दहन देखने उमड़ा जन सैलाब!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
गंगाघाट क्षेत्र के अंतर्गत गोपीनाथपुरम में श्री सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वाधान मे रामलीला मंचन व दशहरा महोत्सव का आयोजन 2 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक किया गया जिसमें कलाकारों ने अपने अभिनय से सभी आए हुए दर्शकों का मन मोह लिया।
रामलीला के अंतिम दिन विजयदशमी पर बुराई पर अच्छाई की जीत मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के हाथों रावण का वध हुआ वध होते ही श्री राम नाम के जयकारों से पूरा रामलीला स्थल गूंज उठा रावण दहन व आतिशबाजी देखकर रामलीला मैदान में आए हुए श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे रामलीला स्थल पर रामलीला में आए हुए बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी उत्साह दिखाई पड़ा।
रामलीला स्थल में लगे हुए स्टालों में महिलाओं बच्चों ने खाने पीने का आनंद लिया।वहीं पूरे स्थल पर गंगा घाट प्रभारी मय पुलिस बल के साथ तैनात रहे इससे कोई अनहोनी नहीं हो पाई और शांतिपूर्वक रामलीला का मंचन हुआश्री सार्वजनिक रामलीला समिति द्वारा भव्य रामलीला का कुशल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रामलीला समिति के संयोजक वीरेंद्र शुक्ला,अध्यक्ष कमल वर्मा,कार्यक्रम प्रभारी संदीप पांडे,कोषाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला,महामंत्री अंजनी कुमार अग्निहोत्री, अनुज तिवारी, नील कमल दिक्षित, राजेश सिंह, दानिश खान, सूरज मिश्रा आदि समिति के लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के गण नागरिकों पत्रकारों व गंगा घाट कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह व पुलिस टीम को सम्मानित किया गया।